* बोस जयंती मनाकर सभा की शुरुआत की सत्याग्रही ने * सीएए,एनआरसी एवं एनपीआर वापस लेने की मांग पर रात दिन 14 दिनों से सत्याग्रह पर बैठे हैं सत्याग्रही* सत्याग्रह स्थल पर कर्पूरी जयंती 24 जनवरी को, बतौर मुख्य वक्ता का० सुभाषनी अली

* बोस जयंती मनाकर सभा की शुरुआत की सत्याग्रही ने
* सीएए,एनआरसी एवं एनपीआर वापस लेने की मांग पर रात दिन 14 दिनों से सत्याग्रह पर बैठे हैं सत्याग्रही
* सत्याग्रह स्थल पर कर्पूरी जयंती 24 जनवरी को, बतौर मुख्य वक्ता का० सुभाषनी अली
समस्तीपुर 23 जनवरी’20 सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर वापस लेने की मांग पर दिल्ली के शाहिनबाग की तरह समस्तीपुर जिला समाहरणालय के समक्ष सरकारी बस स्टैंड में संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले रात- दिन चलने वाला सत्याग्रह आंदोलन 10 जनवरी से शुरू होकर गुरुवार को 14वें दिन भी अनवरत जारी रहा। सत्याग्रह स्थल पर गुरुवार को महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाषचंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद 2 मिनट का मौन श्रद्धांजलि देकर उनकी जयंती मनाकर सभा की शुरुआत की गई। राम कुमार, खुर्शीद खैर, सुखदेव सहनी की तीन सदस्यीये अध्यक्षमंडली की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया।

संचालन कोर्डिनेटर सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। जानवी, प्रीति कुमारी, मोहम्मद फरमान, रामदेव राय, अरीबा, रुखसार, आदिल, सुखदेव सहनी, अनवर अहमद, खालिद अनवर, मो० तनवीर अख्तर, पप्पू खान आदि ने सभा को संबोधित किया।सभा को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव प्रति उमेश कुमार ने कहा कि शिक्षा रोजगार महंगाई कालाधन भ्रष्टाचार आदि के मुद्दे पर सत्ता में आई मोदी सरकार जब चौतरफा विफल हो गई, सरकार जब समूचे देश में आंदोलन से गिर गई तो देशवासी को उलझाने के लिए एक साजिश के तहत मोदी-शाह की सरकार जन विरोधी नागरिकता कानून लाई।

इसे वापस लेने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की गई। सभा में प्रतिदिन छात्रा-महिलाएं की बहुतायत संख्या देखी जा रही है। आंदोलन को भाकपा माले, भाकपा, माकपा, हम, वीआईपी, राजद, कांग्रेस समेत अन्य कई दलों का समर्थन प्राप्त है।
समिति के संयोजक फैजुर रहमान फैज ने बताया कि 24 जनवरी को सत्याग्रह स्थल पर जननायक कर्पूरी ठाकुर का जयंती मनाया जाएगा। इस समारोह की मुख्य वक्ता होंगी माकपा के पोलिटिकल न्यूरो सदस्य सह पूर्व सांसद का० सुभाषनी अली।

Related Articles

Back to top button