आइसा का नगर सम्मेलन सफल, छात्र नेताओं ने शिक्षक हड़ताल के समर्थन में नीतीश सरकार को जमकर कोसा…।

ठाकुर वरुण कुमार/आशीष आनंद।

समस्तीपुर 4 मार्च 2020

समस्तीपुर आइसा नगर सम्मेलन काशीपुर स्थित निजी शिक्षण संस्थान में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते हुए आइसा जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार सरकार व केंद्र सरकार ने साजिश के तहत शिक्षा बजट में जबरदस्त कटौती कर शिक्षा को आमजन से दूर करने की साजिश रच डाली है।

इसके खिलाफ इस समय में छात्रों को गोलबंद होकर आंदोलन को तेज करने की जरूरत है। शिक्षक अरविंद आनंद ने कहा कि बिहार में शिक्षक अपनी जायज मांगों को लेकर 17 फरवरी से हड़ताल पर हैं लेकिन यह संवेदनहीन सरकार हड़ताल समाप्त न करवाकर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।

आइसा के जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने कहां कि अब जरूरत आ पड़ी है कि छात्रों को भगत सिंह व चंद्रशेखर के विचारों से लैस होकर शिक्षा व रोजगार के लिए अनवरत आंदोलन को चलाऐं।

वहीं जिला सचिव सुनील कुमार ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आइसा का आंदोलन का इतिहास रहा है, हम उम्मीद करते हैं कि नगर सम्मेलन से जो नई कमेटी बनेगी वह आइसा के क्रांतिकारी तेवर को आगे बढ़ाएगी। सम्मेलन में छात्रों ने सर्वसम्मति से 11 सदस्यीय नई नगर कमेटी का गठन किया।

कमेटी में जमशेद अहमद, दीपक कुमार (सचिव), शाहबाज नेआजी (अध्यक्ष), अभिषेक कुमार (सह सचिव), विवेक कुमार (उपाध्यक्ष), मुजक्किर रहमान (कोषाध्यक्ष), साहिल कुमार, मोहम्मद रिजवान, विकास कुमार, मो. शारिक अब्दुल्ला, मो. मुंतशिर रहमान को चुना गया।

वहीं सभा में बृजेश यादव आइसा जिला सह सचिव मो. फरमान, आइसा जिला सह सचिव प्रीति कुमारी, द्राकशा जवी, रवि रंजन, रवि कुमार, राजू कुमार, प्रेम कुमार, रवीशेखर भारती इत्यादि  उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button