बिहार का शिक्षा विभाग अपने फरमानों के चलते चर्चा में

बिहार का शिक्षा विभाग अपने फरमानों के चलते चर्चा में
जे टी न्यूज, समस्तीपुर:


बिहार का शिक्षा विभाग अपने फरमानों के चलते इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। अब एक बार फिर शिक्षा विभाग का ऐसा फरमान आया है जिससे खासतौर से शिक्षक काफी परेशान हैं। क्योंकि बिहार में होली के दिन भी स्कूल खुले रहेंगे। शिक्षकों को 25 मार्च को होली के दिन भी स्कूल आना है अब शिक्षक इस बात से परेशान हैं कि वे होली के दिन स्कूल कैसे पहुंचेंगे ? राजद विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा है कि हिंदुओं का बड़ा त्योहार होली 25 और 26 मार्च को मनाई जा रही है, जबकि 29 मार्च को गुड फ्राइडे है l लेकिन इसी दौरान शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद नया स्पष्ट कर दिया है कि 25 मार्च से 30 मार्च तक प्रदेश के सभी प्रशिक्षण केंद्र, जैसे की सी.टी.ई, डी.आइ.ई.टी, पी.टी.ई.सी और बी.आइ.टी.ई खुले रहेंगे और शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्य चलेगा l राजद विधायक ने कहा कि होली की छुट्टियों को रद्द कर सरकार शिक्षकों को परेशान कर रही है l शिक्षा विभाग का यह कदम बेहद आश्चर्यजनक व दुर्भाग्यपूर्ण है l

उन्होंने कहा कि एनडीए की बिहार सरकार के आदेशानुसार शिक्षकों को होली के दिन भी उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। बिहार में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि होलिकोत्सव अथवा होली अवकाश के दिन जब पूरा राज्य होली मना रहा होगा, तब शिक्षक अपने परिवार से दूर रहेंगे। मुख्यमंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button