*हड़ताली शिक्षकों ने “प्रोटेस्ट विद मास्क” कैंपेनिंग के तहत छतौनी चौक पर किया नुक्कड़ नाटक सह नुक्कड़ सभा का आयोजन!*

*कोरोना जागरूकता के लिए सत्ताधारी दलों का आगे नहीं आना  निंदनीय: ओम प्रकाश।*

*हड़ताली शिक्षकों ने “प्रोटेस्ट विद मास्क” कैंपेनिंग के तहत छतौनी चौक पर किया नुक्कड़ नाटक सह नुक्कड़ सभा का आयोजन!

*स्वास्थ्य एवं शिक्षा-नीति के प्रति लोगों को किया जागरूक!*

*बेरोजगारी व बीमारी दोनो के लिए दोषी है सरकार……. ओम प्रकाश!*

*कोरोना जागरूकता के लिए सत्ताधारी दलों का आगे नहीं आना  निंदनीय: ओम प्रकाश।

जेटी न्यूज- सनोज कुमार।

मोतिहारी (पू०च०)::- बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर हड़ताली शिक्षकों के द्वारा लगातार पांचवें दिन भी *प्रोटेस्ट विद मास्क* कैंपेनिंग के तहत शहर के छतौनी चौक पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक व नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।

समन्वय समिति के अध्यक्ष मंडल के सदस्य सतीश कुमार सिंह, अशोक कुमार चौधरी व पिंकू कुमार के नेतृत्व में बीआरसी मोतिहारी से शिक्षकों का जत्था बाइक रैली निकाल कर मीना बाजार होते हुए छतौनी चौक पहुंचा। इस दौरान बाइक सवार शिक्षकों ने कोरोना वायरस एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को माइकिंग द्वारा संदेश देते हुए छतौनी चौक पहुंचा। जहां नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

जिसे शहर के नागरिकों, व्यवसायियों एवं राहगीरों ने जमकर तारीफ की।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव एवं स्वच्छता की जानकारियों के साथ-साथ सरकार की गलत नीतियों के प्रति भी लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया गया।
अंत में नुक्कड नाटक नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया। सचिव मंडल के वरीय सदस्य ओमप्रकाश सिंह, अनील कुमार सिंह, अश्विनी कुमार, बलिंद्र सिंह, अचुतेश्वर पाण्डेय सुनील कुमार आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि वर्तमान परिवेश में बेरोजगारी बीमारी गरीबी अशिक्षा भ्रष्टाचार आदि इन सारी बुराइयों के जड़ में सरकार की गलत नीति ही जिम्मेवार है।

उन्होंने लोगों से सवाल किया कि जहां कोरोना को लेकर विश्व समुदाय चिंतित है, वही बिहार सरकार के कोई भी मंत्री, विधायक अब तक जागरूकता के लिए क्यो आगे नहीं आएं हैं? बिहार सरकार चाहती ही नहीं है कि बिहार से बेरोजगारी, अशिक्षा, बिमारी व भ्रष्टाचार दूर हो। प्रदेश प्रतिनिधि केशव कुमार, अमित कुमार सिंह,रुमित रौशन आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि मुख्यमंत्री जी पटना में बुद्घा पार्क निर्माण के लिए चौंतीस सौ करोड़ रूपए व अपना संग्रहालय बनवाने के लिए एक हजार करोड़ रुपए पानी की तरह बेवजह खर्च‌‌‌ कर रहे हैं।

 

लेकिन सरकारी विद्यालयों में गरीब के बच्चे- बच्चियों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को मेहनताना देने के लिए पैसे का रोना रोकर जनता को दिग्भ्रमित करते हैं। सभा में दर्जनों आम लोगों ने हडताली शिक्षकों के मांग को जायज बताया व शिक्षको के द्वारा की जा रही जागरूकता अभियान के लिए उन्हें हृदय से धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में संजय कुमार सिंह, लक्ष्मी प्रकाश उर्फ़ मनु सिंह, अमिरक राम, अरुण कुमार ठाकुर, तरुण पासवान, विकास कुमार, अमित सिंह, राजेश कुमार, मिथिलेश पाठक, प्रमोद सिंह, दूरदर्शन कुमार, जितेंद्र मिश्रा, अरविंद कुशवाहा, अफरोज परवाना, नीरज कुमार, दिग्विजय कुमार, जावेद आलम, विकास चन्द्र, मणिभूषण यादव, रोहन पाण्डेय, सैदुल्लाह अंसारी, रामविनय शर्मा, रंजीत यादव आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button