बिधुत विभाग के गार्ड के मना करने के बाद भी पोखर में स्नान के लिए चार बच्चे कुदे तीन सही सलामत निकाले गएं एक की मौत गांव में मचा को हराम

बिधुत विभाग के गार्ड के मना करने के बाद भी पोखर में स्नान के लिए चार बच्चे कुदे
तीन सही सलामत निकाले गएं एक की मौत गांव में मचा को हराम

जे टी न्यूज़, करगहर(रोहतास) : रोहतास जिला अंतर्गत प्रखंड करगहर के ग्राम सिरसिया में स्थित विद्युत पावर सब स्टेशन के पास शुक्रवार के दिन पोखर में स्नान करने के लिए घर से चुपके चोरी चार बच्चे गए। राहुल शशांक रोहित और आदित्य। चारों बच्चों को विद्युत कर्मियों ने पोखर में स्नान करने से मना किया। पर नहीं माने स्नान करने के दौरान बच्चे पानी में डूबने लगे बच्चों की चीख पुकार सुनकर विद्युत कर्मी जान जोखिम में डालकर पोखर में कूद पड़े। तीन बच्चों को सही सलामत निकाल लिया गया। एक बच्चा आदित्य कुमार की गहरी पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बक्सर जिला के मुरार चौगाई निवासी ओम प्रकाश गुप्ता की पत्नी सीता देवी अपने 10 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के साथ मायके अपनी मां आदित्य की नानी के श्राद्ध कर्म में आई थी। सभी परिवार श्राद्ध कर्म की तैयारी में व्यस्त रहा। इधर बच्चे मौके का फायदा उठाकर पोखर में स्नान करने चले गए।

घटना की खबर सुन अंचलाधिकारी अजीत कुमार फौरन बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सक बच्चों को नहीं बचा पाया। क्योंकि बहुत काफी देर हो चुकी थी। इधर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे डीएसपी व थाना अध्यक्ष पंकज कुमार मृतक के परिजनों को संतावना देते हुए कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली। बच्चों की शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल सासाराम भेजा गया। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आसपास के लोग मृतक के परिजनों को संतावना देने के लिए काफी संख्या में इकट्ठा हुए हैं।

Related Articles

Back to top button