भाकपा-माले के आंदोलन की चेतावनी के बाद खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदला गया
भाकपा-माले के आंदोलन की चेतावनी के बाद खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदला गया
जे टी न्यूज, समस्तीपुर : भाकपा-माले के पूसा प्रखंड सचिव अमित कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाकपा-माले के आंदोलन की चेतावनी देने के बाद प्रखंड के मोरसंड पंचायत में कई दिनों से जले ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया है। ट्रांसफार्मर बदलने से पंचायत में भीषण गर्मी से ग्रामीणों को राहत मिलेगी तथा इसके साथ ही नल-जल का पानी भी ग्रामीणों को मिल पाएगा। ट्रांसफार्मर बदलने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। ग्रामीणों ने भाकपा – माले सदस्यों को धन्यवाद दिया है।