द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों का निर्वाचन प्रशिक्षण सम्पन्न

द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों का निर्वाचन प्रशिक्षण सम्पन्न
जे टी न्यूज़

समस्तीपुर: जननायक कर्पूरी ठाकुर सभागार में जिला प्रशासन समस्तीपुर के द्वारा दो पालियों में द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों का निर्वाचन प्रशिक्षण मुख्य मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर कार्मिकों को किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करना है। सभी कार्मिक का मतदान केंद्र पर सामूहिक कर्तव्य मतदान प्रारंभ होने से 90 मिनट पूर्व मॉक पॉल कर उसे डिलीट करने एवं मतदान के लिए सीलिंग के लिए तैयार कर मतदान 7:00 बजे प्रारंभ करना है।

द्वितीय मतदान पदाधिकारी मतदाता रजिस्टर, अमिट स्याही मार्कर एवं मतदाता पर्ची का संधारण करेंगे जबकि तृतीय मतदान पदाधिकारी Aऔर तृतीय मतदान पदाधिकारी B उस मतदाता पर्ची को संरक्षित रखेंगे। तृतीय मतदान पदाधिकारी A पार्षद पद एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी B मुख्य पार्षद पद के कंट्रोल यूनिट से बैलेट बटन दबाकर मतदाता को वोटिंग कंपार्टमेंट में जाकर बैलट यूनिट से अपने मताधिकार का प्रयोग करने कहेंगे।सभी कार्मिकों को निविदत्त मतपत्र,अभ्यक्षेपित मत, दृष्टिबाधित,शिथिलांग को मत देने से संबंधित विधि की जानकारी दी गई ।

मौके पर अवर योजना पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह ,मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव, तनवीर आलम, चंदन कुमार, सरोज कुमार झा, प्रमोद कुमार, पवन कुमार साफी, कौशल किशोर क्रांति, अमरेंद्र कुमार, मनीष चंद्र प्रसाद, अविनाश कुमार, अरुण कुमार राम, महेंद्र कुमार सिन्हा आदि ने सक्रिय सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button