मूल अधिकारों के साथ-साथ मूल कर्तव्यों के प्रति भागीदारी से ही 2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र:- प्रधानाचार्य, प्रो. मो. रहमतुल्लाह

मूल अधिकारों के साथ-साथ मूल कर्तव्यों के प्रति भागीदारी से ही 2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र:- प्रधानाचार्य, प्रो. मो. रहमतुल्लाह

महारानी कल्याणी महाविद्यालय में पीएम मोदी के विकसित भारत@2047 कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण।

 

जे टी न्यूज़ , लनामिवि दरभंगा:- स्थानीय महारानी कल्याणी महाविद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा में प्रधानाचार्य प्रो. मो.रहमतुल्लाह की अध्यक्षता में पीएम मोदी द्वारा “विकसित भारत @2047” का लाइव प्रसारण हुआ। प्रसारणोपरांत प्रधानाचार्य प्रो. मो. रहमतुल्लाह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का संबोधन का लाइव प्रसारण महाविद्यालय में लाउडस्पीकर पर हुआ है। सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ सभी शिक्षकों ने प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सुना है। प्रधानमंत्री जी का यह प्रयास सिर्फ सराहनीय ही नहीं बल्कि काबिलेतारीफ है। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश अमृतकाल मना रहा है और प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों के सामने आजादी के 100 वर्ष पूरे होने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में ले जाने का प्रण लिया है। आप सभी जानते हैं कि इसके लिये 140 करोड़ भारतीयों को आगे आना होगा। इसीलिए प्रधानमंत्री जी ने आज देश के नाम उद्बोधन किया है। हमलोगों का भी कर्तव्य है कि मूल अधिकार के साथ-साथ मूल कर्तव्यों के प्रति भी अपनी भागीदारी दिखाएं। अगर सिर्फ मानव में अपने कर्तव्यनिर्वहन का बोध हो गया तो फिर लोग अपना सर्वश्रेष्ठ देने लगेंगे। जिस दिन सभी नागरिक अपना सर्वश्रेष्ठ देने लगेंगे तो यकीनन 2047 तक भारत विकसित राष्ट्रों की सूची में शुमार होगा और प्रधानमंत्री जी का भी सपना साकार होगा।

इस अवसर पर महाविद्यालय सभी शिक्षक, कर्मी व सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button