सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत।

ग्रामीणों ने चेरकी रोड पूरी तरह से जाम कर किया घंटो प्रदर्शन।

 

जाम को हटाने गए पुलिस गाड़ी पूरी तरफ छतिग्रस्त ।

घटना के 15 घण्टे बाद भी मृतक का पोस्टमार्टम कराना उचित न समझ रहे है प्रसाशन।

गुसाइये ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव में एक एसआई घायल

शेरघाटी/गया प्रतिनिधि:

शेरघाटी थाना क्षेत्र के राजाबीघा में देर शाम सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति के मौत हो गया। मृत व्यक्ति के पहचान राजाबीघा निवासी सरयू दास के रूप में किया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि देर शाम लोकडाउन के वजह से सड़क पूरी तरह से सुन था तो घर के बाहर दजवाजो के पास बैठे थे इसी बीच तेज रफ्तार से एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने ध्क्का मार दिया जिस से काफी चोट आया और सारा खून गिर गया। परिजनों ने सड़क से गुजर रही एंबुलेंस के ड्रावर से गिड़ गिडा रहे कि इनको हॉस्पिटल पहुचा दो लेकिन एंबुलेंस के ड्रावर परिजनों को एक भी बात नही सुनी तब घटना स्थल पर ही मौत हो गया। गुसाये लोगों ने एंबुलेंस को तोड़ फोड़ कर पूरी तरह से छतिग्रस्त कर दिया।

क्या कहते है ग्रमीण।

ग्रामीणों ने बताया कि देर शाम सरयू दास की मौत के बाद शाम में शेरघाटी पुलिस आकर ध्क्का मरने वाले युवक को हम लोगो के घर के ताला तोड़ कर घर से निकाल के लेगया लेकिन मृतक के परिजनों से हाल चाल भी नही पूछी।

गुसाये ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव।

घण्टो सड़क जाम की सूचना मिलने पर पुलिस ने सड़क जाम हटाने गए तो ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया जिस में शेरघाटी एसआइ रामपुकार चौधरी सहित कई पुलिस बुरी तरह से घायल हो गए । घायल एसआइ को पुलिस के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में भर्ती कराया गया। पुलिस गाड़ी का भी पूरी तरह से छतिग्रस्त कर दिया।

Related Articles

Back to top button