कोरोना: मीडिया ने अगर ‘हिन्दू-मुस्लिम’ के बजाए ‘स्कूल-अस्पताल’ पर बहस की होती तो आज ये हालात न होते : रवीश कुमार

कोरोना: मीडिया ने अगर ‘हिन्दू-मुस्लिम’ के बजाए ‘स्कूल-अस्पताल’ पर बहस की होती तो आज ये हालात न होते : रवीश कुमार

आर. के. राय।

नई दिल्ली::- आइए आज आपको बताते हैं कोरोना की कहानी रवीश की जुबानी।

वेंटिलेटर पर सवाल पूछने वाले विधायक सुखदेव राजभर का शुक्रिया।

एक विधायक को शुक्रिया कहना चाहता हूँ आज़मगढ़ के दीदारगंज के सुखदेव राजभर का बसपा के हैं- रवीश कुमार। इन्होंने पिछले साल यूपी विधानसभा में वेंटिलेटर को लेकर सवाल किया था कि प्रदेश में कितने वेंटिलेटर हैं, कितने चालू हैं और कितने ख़राब।

आज की नज़र से देखें तो यह विधायक एक साल पहले सबसे ज़रूरी सवाल कर रहा था।

इसके जवाब में चिकित्सा शिक्षा मंत्री लिखित जवाब देते हैं। कहते हैं कि राज्य के आठ बड़े मेडिकल संस्थानों मे 619 वेंटिलेटर हैं और इनमें से 33 पूरी तरह से ख़राब है।

यह राज्य स्तर का आँकड़ा तो नहीं है लेकिन इससे अंदाज़ा मिलता है। बीस करोड़ से अधिक की आबादी है यूपी की।

काश इन सब प्रश्नों पर बहस होती तो आज ये हालत न होती।

लेकिन राजनीति और मीडिया को हिन्दू मुसलमान में सबको पीएचडी करनी थी।

Related Articles

Back to top button