राष्ट्रीय जनता दल के 28 वां स्थापना दिवस आयोजित
राष्ट्रीय जनता दल के 28 वां स्थापना दिवस आयोजित
जे टी न्यूज, फारबिसगंज :
राष्ट्रीय जनता दल के 28 वां स्थापना दिवस राजद कार्यालय हॉस्पिटल रोड फारबिसगंज में वरिष्ठ राजद नेता विमल मंडल की अध्यक्षता में समारोह आयोजित कर केक काटकर मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड प्रधान महासचिव राजा अली द्वारा किया गया। मौके पर विमल मंडल ने कहा राजद अपने 28 साल में कई उताव चढ़ाव को देखा है आज के दिन में राजद ए टू जेड की पार्टी है पार्टी में हर युवाओं का स्वागत है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेमकांत झा, प्रोफेसर उद्द्यानंद यादव, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद राजा, बीरबल मेहता, सुधीर यादव, राजा गुप्ता, कुणाल कुमार, अकबर अली, मोहम्मद जावेद, पिंटू मेहता, राजद से निष्काषित सदस्य अमित पूर्वे सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।