अररिया विधान सभा चुनाव को लेकर बिछने लगी विसात इंडी अलायन्स की टिकट पाने के लिए कांग्रेसियों में घमासा
अररिया विधान सभा चुनाव को लेकर बिछने लगी विसात
इंडी अलायन्स की टिकट पाने के लिए कांग्रेसियों में घमासान
जे टी न्यूज, अररिया:
पूर्णियां लोकासभा एवम रूपौली विधानसभा क्षेत्र में हुई निर्दलीय प्रत्याशी की जीत ने एन डी ए एवम इंडी गठबंधन को झकझोड़ कर रख दिया है। ऐसी परिस्थिति में हर पार्टी आसन्न विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी ठोक बजा कर देगी।
अररिया सीट पर वर्तमान में विधायक कांग्रेस के आबिदुर रहमान हैं किंतु उनके अपने सहोदर भाई कांग्रेस टिकट इस दफे उन्हें मिले का दावा ठोक देने से “घर में लगेगी आग घर की चिराग से” वाली कहावत चरितार्थ हो सकती है। विधायक के भाई इरशादुर रहमान हर हाल में चुनाव समर में कूदने को तैयार हैं। लोग तो यह भी कह रहे हैं कि शारीरिक से अस्वस्थ विधायक अपने पुत्र को अपना उत्तराधिकारी बना देंगे किंतु भाई को ये ओहदा मिले कदापि वे नहीं चाहेंगे। यहां भी जोकीहाट विधान सभा वाली भाई भाई का विवाद चरम पर है।
वैसे चुनाव में अभी देर है। टिकट ना मिलने से कई लोग निर्दलीय भी चुनावी अखाड़े में ताल ठोकते नजर आएंगे और स्थिति पूर्णियां एवम रूपौली वाली होगी।
बहरहाल चुनाव लड़ने को आतुर पूर्व विधायक जाकिर अनवर खान, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह अररिया प्रखंड प्रमुख हाजी अब्दुल हन्नान,कुल्हैया बिरादरी से आने वाले बलवात गांव निवासी पूर्व डीजीपी जनाब अहसन रेजा, गर्ल्स स्कूल की पूर्व हेडमिस्ट्रेस डा.फरहत आरा बेगम,बेलवा निवासी वरीय कांग्रेसी नेता ई.मंजूर साहब, पूर्व विधायक पुत्र अबैस यासीन, मो. मासूम रेजा, रामपुर कोदरकट्टी चिकनी निवासी शेरशाहवादी नेता मो. मंजूर आलम हैं। कुल्हैया बिरादरी से आने वाली कांग्रेस की प्रखर वक्ता सह प्रदेश सचिव पद को सुशोभित कर रही रिटायर्ड बैंक पदाधिकारी की बीबी अफसाना हसन यदि सीट महिला हुआ तो वे भी प्रबल दावेदार में रहेगी।
इधर सभी मामले में परिपूर्ण एन डी ए राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाले स्वच्छ छवि के चर्चित एन डी ए नेता जनाब परवेज आलम भी चुनाव को लेकर एक्टिव मूड में हैं। जद यू की सीट यदि बरकरार रही तो पूर्व प्रत्याशी शगुफ्ता अजीम टिकट पाने के लिए जी तोड़ प्रयास करेगी। इस टिकट को झटकने के लिए जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सह अररिया बस्ती पंचायत के लोकप्रिय मुखिया हाजी शाद अहमद बबलू भी पूरी जोर शोर से भिड़े हुए हैं। जद यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वे शिष्टाचार मुलाक़ात भी कर लिए हैं इस दौरान अररिया के माननीय सांसद भी उनके साथ थे। उनका यह शिष्टाचार वाली फोटो भी सोसल मीडिया में वायरल है।
चुनावी अखाड़े में कूदने वालों में ए आई एम आई एम पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मो राशिद अनवर,युवा नेता सह जिला पार्षद प्रतिनिधि फैसल यासीन, मुकेश यादव आदि के नामों की चर्चा है।
राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो यहां से इस बार लगभग दो दर्जन कैंडिडेट नामांकन करेंगे।
बता दें कि पूर्णियां लोकसभा व रूपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों की शानदार जीत ने सीमांचल में राजनीतिक दलों की नींद उड़ा दी है। पूर्णियां लोकसभा चुनाव में पहले निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव अब रुपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत ने पुर्णिया सहित सीमांचल में राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। इस चुनाव परिणाम से अगले वर्ष 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की चिंता बढ़ना स्वाभाविक है। एक के बाद एक चुनावों में दोनों ही निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत ने आगामी विधानसभा चुनावों में सीमांचल के दलीय नेताओं की बेचैनी बढ़ा दी है।