किन्नर ने लगाया स्कूली टीचर पर अपहरण का आरोप

किन्नर ने लगाया स्कूली टीचर पर अपहरण का आरोप

जे टी न्यूज, समस्तीपुर(अफजल इमाम): समस्तीपुर में मुफस्सिल थाना में किन्नरो का हाई वोल्टेज ड्रामा किन्नर ने लगाया स्कूल टीचर पर अपहरण का आरोप मामला को गंभीरता से लेते हुए महिला पुलिस ने संभाला मोरचा महिला पुलिस दोनों पक्षों के बीच आई दोनों पक्षों को समझा बूझकर किया शांत किन्नर की माने तो उनका आरोप है कि उनके ड्राइवर मोहम्मद आसिफ की 6 वर्षीय लड़की को उनके घर से कुछ लड़कों ने उठा कर ले गया अपने ड्राइवर की बेटी को जब कुछ लड़कों ने ले गया तो ड्राइवर के सपोर्ट में किन्नर समाज थाने पर अपहरण का केस करने पहुंच गई।

जब अपहरण करता को कॉल लगाया गया तो वह स्कूल का टीचर निकला और बच्चे को लेकर थाने पहुंचा जबकि टीचर स्कूल में पढ़ रहा था टीचर को थाना पर आते ही हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया टीचर की माने तो उनका कहना है कि कुछ किन्नर लोग उनके घर पर जबरन पैसा मांगने के लिए उतारू हो गए जब पैसा नहीं मिला तो किन्नर ने उनके की परिवार के किसी बच्चे के कान से सोने का बाली Sams
लिया।

इसी पर गुस्साये कुछ लडको ने
मोहम्मद आसिफ जो किन्नर का ड्राइवर है। उनके 6 वर्षीय उनकी बेटी को बच्चों अपने घर घर पर उठा कर ले गए ना किसी अपहरण के मामले से नहीं बल्कि यह दिखाने के लिए की निकले कि बच्चे का दर्द कैसा होता है जबकि रहने वाला दोनों रहीमपुर का ही वासी है

Related Articles

Back to top button