सरकारी जमीन पर अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
सरकारी जमीन पर अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों मेvआक्रोश
जे टी न्यूज़, समस्तीपुर: जिले के उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के कमला भगवानपुर पंचायत मे देवखाल चौर स्थित 552 बीघा जमीन बिहार सरकार की हैं जिसमें वर्षों से लगातार भू माफिया एवं दबंगों द्वारा मिट्टी की अवैध खनन की जा रही है जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है वही ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी जमीन की अवैध खनन से संबंधित जिला । प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस न प्रशासन को लिखित पत्र भी दिया गया है लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है वही 112 तन० पर कॉल करने पर पुलिस तो आति हैं लेकिन भू माफिया एवं खनन माफियाओं से चंद रुपया लेकर चलते बनते हैं बताया जा रहा है कि प्रत्येक दिन दर्जनों से अधिक ट्रेक्टर से मिट्टी कटाई कि जाती है जिससे पहले के बनिस्बत सतह से 15 फिट गढ़ा निचे मिट्टी कटाई के कारण हो गया है वही मिट्टी लादकर ट्रैक्टर को आने जाने से गांव में जितने सड़क है उसका बुरा हॉल होगया है और जगह जगह पर काफी गड्डा हो गया है ग्रामीणों को आनेजाने में मुसकिल हो गया है आनेजाने के क्रम में किसी राहगीर के साथ बड़ी घटना घट सकता है । इसी को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोषित है ।