स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन
स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन
.
जे टी न्यूज़, जयनगर :
जयनगर के नगर पंचायत कार्यालय परिसर में मुख्य पार्षद कैलाश पासवान की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा देश भक्ति और जागरूकता गीत संगीत नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएगी।प्रेस वार्ता करते हुए मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने बताया कि नगर पंचायत के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आजादी महोत्सव 2024 को लेकर देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव और स्वंतत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।कार्यक्रम में प्रतिभागियों को नगर पंचायत जयनगर के द्वारा सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाएगा।कार्यक्रम का प्रायोजक विभिन्न स्कूल जैसे होली सेंट्रल स्कूल, प्रोडजी सेंट्रल स्कूल,डेल्ही पब्लिक स्कूल ,भिवाईपी इंटरनेशनल स्कूल,माउंट कार्मेल स्कूल,डॉनबॉस्को पब्लिक स्कूल सहित अन्य है। इस मौके पर मिथिलांचल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव शंकर ठाकुर,शम्भु गुप्ता,मनीष जायसवाल,शिवजी पासवान, हनुमान मोर,होली सेंट्रल स्कूल के नित्यानंद राय, प्रोडजी सेंट्रल स्कूल के इंजीनियर आनंद कुमार,दिल्ली पब्लिक स्कूल के लक्ष्मण कुमार,भिवाईपी स्कूल के विजय पंजियार,माउंट कार्मेल स्कूल के परवीन सिंह,डॉनबॉस्को पब्लिक स्कूल के मदन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।