जरूरतमंदों के बीच बारहवें दिन लगातार राहत सामग्री का किया वितरण:मुखिया,अजय कुमार रॉय।

जरूरतमंदों के लिये मुखिया जी वरदान साबित हो रहें स्थानीय लोग मुखिया जी को आज के तारिक में मसीहा से कम नहीं मानते

संजीव मिश्रा

भागलपुर : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित लॉक डाउन का रविवार को बारहवा दिन बिता। जरूरतमंदों के बीच रविवार को ख़िरीवान पंचायत के मुखिया अजय कुमार रॉय द्वारा 450 राहत सामग्री पैकेट बांटा गया। यह राहत सामग्री बायपास पास स्थित अपने कार्यालय के पास वितरित किया गया। यह राहत पैकेट ख़िरीवान, जगदीशपुर, बलुवाचक, सबौर, धनकर,आदि लोगों के बीच पैकेट वितरित किया गया। यह राहत पैकेट बनाने में खुद मुखिया व उनके युवा सहयोगी लगें हुए थे। इस पैकेट में आटा, चावल, दाल, चीनी , चायपत्ती, मोमबत्ती, आलू आदि चीजे थी।

रविवार 5 अप्रैल को दिनभर सुबह से लेकर शामतक मुखिया जी जरूरतमंदों को राशन का पैकेट वितरित करते दिखे।
जब रविवार को शाम 6 बजे हमने मुखिया अजय रॉय से बात की तो उन्होंने हमें जानकारी देते हुए कहा कि बाहर से आये राहगीरों , जरूरतमंदों को जिन्हें खाने की दिक्कत हो गयी लॉक डाउन के कारण खाने में दिक्कत है वैसे लोगों के लिए खाने पीने की व्ययस्था भी लागातर की जा रही है । अपने बायपास स्थित कार्यालय में जरुरतमंद राहगीरों के लिए भोजन तैयार किया जाता हैं। दिन से लेकर शाम तक यहां खाना बनता रहता है ।
खाने में हम स्वछता का भी पूरा खयाल रखते हैं । पहले लोगों को सेनेटाइज कराते हैं फिर
डिस्टेंस का ख्याल रखक लोगों को खाना खिलाते हैं। रविवार को तकरीबन 450 राहत पैकेट वितरित किया गया । एक तरफ जहां प्रधानमंत्री के अपील पर पूरा देश 9 बजे से 9 मिनट तक दीवाली मना रहा, वही मुखिया अजय कुमार रॉय ने बताया कि मैं आगे भी अपनी प्रयास जारी रखूंगा,ताकि किन्हीं को इस विपदा की घड़ी में कोई दिक्कत नहीं हो ।सबों को जागरूक भी कर रहे हैं मुखिया जी की लॉक डाउन का पालन करना क्यों जरूरी है ।

Related Articles

Back to top button