सेंनफोर्ट सेंट्रल स्कूल में विद्यालय के प्रबंधक सचिन रंजन के द्वारा ध्वजारोहण किया गया

सेंनफोर्ट सेंट्रल स्कूल में विद्यालय के प्रबंधक सचिन रंजन के द्वारा ध्वजारोहण किया गया

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: समस्तीपुर के सातनपुर अवस्थित सेंनफोर्ट सेंट्रल स्कूल में विद्यालय के प्रबंधक *सचिन रंजन* के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण करते हुए उन्होंनें भारत के *78वाँ स्वतंत्रता दिवस* समारोह की महत्ता को प्रकाशित किया। झंडोतोलन के समय विद्यालय का विशाल प्रांगण कतारबद्ध तिरंगा लिए खड़े बच्चे-बच्चियों से सुसज्जित रहा। गार्ड आफ आनर के साथ प्रबंधक का ध्वजारोहण हेतु स्वागत विभिन्न हाउसों के पोशाक में सजे छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक सचिन रंजन, मैनेजर अनन्या सिंह एवं प्रभारी प्राचार्य कृष्ण कुमार चौधरी जी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप को प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर छात्र-छात्राओं के द्वारा उत्साहवर्द्धक भाषण हिन्दी, एवं अंग्रेजी में दिये गये। इसी संदर्भ में बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहार लोक नृत्य कजरी का प्रस्तुतीकरण सर्वाधिक रोचक एवं आकर्षण का केन्द्र-बिन्दु रहा।

 

राष्ट्र के नाम अपने संदेश में विद्यालय के निदेशक प्रतिष्ठित शिक्षाविद *आदित्य प्रकाश* ने विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ते भारत के प्रति बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम विश्व के पाँचवी अर्थव्यवस्था पर पहुँच चुके हैं, इसे अधिक विकसित बनाने की जरूरत है। इन्होंने बच्चों को सांस्कृतिक मूल्य कर्तव्यों, विरासत और धरोहर का संवर्धन के साथ पर्यावरण में मौजूद जल,वृक्ष ,प्रकृति इत्यादि के बचाव के लिए बच्चों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इसका संरक्षण भी देश भक्ति है साथ ही उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे इतिहास का महत्वपूर्ण दिन है जब हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अनगिनत संघर्ष और बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई। उन्होंने कहा कि आज की युवा हमारे स्वतंत्रता की शताब्दी तक के ‘अमृत काल’ को यानी आज से लगभग एक चौथाई सदी के कालखंड को स्वरूप प्रदान करेगी उनकी ऊर्जा और उत्साह के बल पर ही हमारा देश नहीं ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।

इस मौके पर विद्यालय के विद्यालय के शिक्षक पूजा झा, रीता कुमारी ,निशि परवीन, इरफाना, काजल सहित और समाज के गणमान्य अभिभावकगण उपस्थित थे।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय के मैनेजर *अनन्या सिंह* ने समारोह में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं की भूरी-भूरी सक्रिय सहभागिता की प्रशंसा की तथा समारोह में पधारे समस्तजनों को धन्यवाद ज्ञापित कर सभा की कार्यवाही की समाप्ति की घोषणा की। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्राचार्य *कृष्ण कुमार चौधरी* के द्वारा सम्पन्न किया गया।

Related Articles

Back to top button