जिलाधिकारी रिची पांडे द्वारा कटाव का निरीक्षण
जिलाधिकारी रिची पांडे द्वारा कटाव का निरीक्षण
जे टी न्यूज़, सीतामढ़ी:
जिलाधिकारी श्री रिची पांडे के द्वारा सुप्पी प्रखंड के बड़हरवा पंचायत के जमला गांव में बागमती नदी से हो रहे कटाव का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित बागमती प्रमंडल के एसडीओ को सभी आवश्यक सुरक्षात्मक कदम उठाने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। बंबू पाईलिंग के साथ अन्य कार्यों को शीघ्र करने का निर्देश दिए गए।साथ ही उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों को उनके द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए।अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रभावित भूमिहीन परिवारों की सूची बनाते हुए अग्रेतर करवाई सुनिश्चित किया जाए। उनके द्वारा स्थानीय लोगों से बातचीत की गई एवं आवश्यक फीड बैक भी लिया गया। मौके पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।