बंदियों के बीच नशा उन्मूलन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

बंदियों के बीच नशा उन्मूलन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : उपकारा दलसिंह सराय में अधीक्षक त्रिभुवन सिंह की अध्यक्षता में मुस्कान जिला नशा मुक्ति केंद्र द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत नशा उन्मूलन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।उप कारा अधीक्षक ने कहा अगर युवा अपने खानपान में संतुलित आहार नियमित इस्तेमाल करें तो नशे की लत से काफी हद तक बच सकते हैं।ब्रजकिशोर जी ने तंबाकू सेवन से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत रूप से बताया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुस्कान जिला नशा मुक्ति केंद्र के परामर्शदाता अमित कुमार वर्मा ने कहा आज विश्वभर में नशा का सेवन आम हो गया है, बड़े तो बड़े छोटे व युवा वर्ग भी इसके सेवन में शामिल है। जो बहुत ही खतरनाक और जानलेवा है। इसके सेवन से लीवर की बीमारी, फेफड़े, मुंह, जबड़ा, सांस, दांत, गुर्दे, अग्नाशय आदि की बीमारियां और कैंसर रोग हो जाते हैं।तम्बाकू कितना ख़तरनाक है इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि तम्बाकू छोड़ने के 20 मिनट के भीतर रक्तचाप और हृदय गति सामान्य हो जाती है। मौके पर इडेन वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन ब्रजकिशोर कुमार एवं डॉ शैलेंद्र कुमार मौजूद थे।आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने किया।

Related Articles

Back to top button