काo विधान मंडल के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

काo विधान मंडल के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

जे टी न्यूज, खगड़िया:
सीपीआईएम खगड़िया जिला के बेलदौर लोकल कमिटी अंतर्गत केहर मंडल टोला की ग्राम जीबी आज 5.30 शाम में पार्टी के नेता काo विधान मंडल के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक का मार्गदर्शन जिला सचिव संजय कुमार ने किया।बैठक में अगामी 13 सितम्बर 024 को समाहर्ता के समक्ष आहूत विशाल प्रदर्शन में केहर मंडल टोला से अच्छी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विशेष कार्य योजना बना कर जिम्मेदारी सौंपी गई।फैसले के मुताबिक यहां से 200 लोगों को जिला प्रदर्शन में शामिल कराने की ठोस निर्णय लिया गया।बैठक में कुल 40 से ज्यादा साथी शामिल हुए।बैठक में पार्टी लोकल कमिटी के सचिव विनय कुमार सिंह, डीसीएम अमीर कुमार,अमरेश कुमार,एलसीएम महेश्वर वर्मा,शिवजी निषाद,शोभी सिंह, चूल्हो मंडल,गणपत मंडल,विद्या मंडल,अनिल मंडल,अमिक मंडल,नहंकू मंडल,धरणीधर मंडल और नंदलाल मंडल सहित कई नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Related Articles

Back to top button