दांडी मार्च( नमक सत्याग्रह) के 90 वीं वर्षगांठ पर दिया गया एकजुट होकर कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्ति एवं स्वच्छता का संदेश।

जेटी न्यूज

बेतिया। दांडी मार्च( नमक सत्याग्रह) पूर्ण होने की 90 वीं वर्षगांठ पर दिया एकजुट होकर कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्ति एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया।सोमवार को दांडी मार्च( नमक सत्याग्रह) पूर्ण होने की 90 वी वर्षगांठ पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज से 90 वर्ष पूर्व 6 अप्रैल 1930 को साबरमती आश्रम से अपने 24 दिन की यात्रा के बाद दांडी समुद्र तट पर नमक को अपने हाथों में लेकर अंग्रेजों के दोषपूर्ण कानून का विरोध किया था! इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसेडर श्री एजाज अहमद ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करते हुए हमें एकजुट होकर विश्वव्यापी त्रासदी से संपूर्ण मानव जाति को बचाना है! इस अवसर पर आम जनमानस से आह्वान करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ एवं भारत सरकार के लॉक डाउन पालन करते हुए इस विश्वव्यापी अभियान का हिस्सा बनना है! इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर डॉ नीरज गुप्ता एवं डॉ शाहनवाज अली ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सबसे अधिक स्वच्छता पर ध्यान दिया था ताकि मानव जीवन को और भी सुखद एवं सरल बनाया जा सके!

Related Articles

Back to top button