भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार के 85 वा स्थापना दिवस मनाया गया
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार के 85 वा स्थापना दिवस मनाया गया
जे टी न्यूज़ , समस्तीपुर :राज्य परिषद सदस्य अनिल प्रसाद कामरेड राम उतार ठाकुर, कामरेड शंकर शाह, शत्रुघ्न पणजी, विशेश्वर महतो ने संयुक्त रूप से केक काटकर पार्टी स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत की मौके पर वक्ताओं ने विस्तार से बिहार में पार्टी के स्थापना और आजादी की लड़ाई में पार्टी की भूमिका पर विस्तार से चर्चा किया। जिस समय पार्टी की स्थापना बिहार में हुई थी उसे समय अंग्रेजों द्वारा पार्टी गठन पर रोक लगाई गई थी इसलिए मुंगेर में छुपकर कामरेड सुनील मुखर्जी के नेतृत्व में पार्टी की स्थापना किया गया उसे समय समाज के अंदर बहुत ही गरीबी थी छुआछूत था गरीबों पर अत्याचार हो रहे थे किसान बेहाल थे इन सभी को साथ लेकर पार्टी का गठन किया गया आजादी के बाद बिहार में पार्टी अच्छी स्थिति में थी। कामरेड सुनील मुखर्जी लगातार दो बार बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हुए आज भी देश के अंदर जो हालात हैं उसके लिए पार्टी को और मजबूत करने की आवश्यकता है इस मौके पर जय कृष्ण दत्त, शशि रंजन कुमार बबलू , विनोद कुमार विनय, अर्जुन कुमार, डॉक्टर बी सिंह, मोहम्मद मुन्ना, प्रोफेसर अजय कुमार, रामा नन्द जी, अर्जुन साहनी, रामप्रवेश महतो, कमलेश शाह, नंदकिशोर राय, हरी बाबू, जगदीश राय आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया।