सीए की परीक्षा में पथराही के ब्रजमोहन को मिली सफलता

सीए की परीक्षा में पथराही के ब्रजमोहन को मिली सफलता

जेटीन्यूज/मधूबनीब्राम्हण की फाइल फोटोग्राफ
लदनियां प्रखंड के पथराही गांव निवासी भोला चौधरी व तारा देवी के पुत्र ब्रजमोहन चौधरी ने सीए की फाइनल परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है। ब्रजमोहन बचपन से ही मेधावी छात्र रहा था। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन, माता- पिता, भैया-भाभी, बहन- बहनोई के आशीर्वाद व अनवरत अध्ययनशीलता को दिया है। उसने मैट्रिक की परीक्षा उच्च विद्यालय खुटौना व इंटर की परीक्षा आर एस काॅलेज वैशाली से पास की थी। सीए व एमबीए की पढ़ाई उसने दिल्ली में की। सीए बनने की प्रेरणा उसने मामा डाॅ. कुशे चौधरी व हरदेव चौधरी से पाई। उनकी सफलता पर मुखिया आनंद कुमार, जीबछ चौधरी, कृष्ण चौधरी, अनिल चौधरी समेत आसपास के लोगों ने प्रसन्नता प्रकट की है। जयसवाल युवा संघ मधुबनी ने उन्हें बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button