बाइक पिकअप की टक्कर में बाइक सवार पति पत्नी की मौत डेढ़ साल की मासूम सकुशल
बाइक पिकअप की टक्कर में बाइक सवार पति पत्नी की मौत डेढ़ साल की मासूम सकुशल
जे टी न्यूज, कच्छवां (रोहतास) थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घरवासडीह के समीप नासरीगंज के तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल एवं कच्छवां की ओर से आ रहे पिकअप में आमने सामने से टक्कर हो गया। जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक पुरुष श्रीराम डोम उम्र 40 वर्ष, पत्नी फुला देवी उम्र 35 वर्ष एवं पुत्री नेहा उम्र 1.5 वर्ष सभी ग्राम धनहारा थाना कच्छवाँ जिला रोहतास गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे तुरंत पुलिस द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से नासरीगंज रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां पर घायल पुरुष को मृत घोषित किया गया एवं घायल महिला को सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया गया। उक्त मोटरसाइकिल पर सवार उनकी 1.5 वर्ष की बच्ची जो जो पूरी तरह सुरक्षित है। शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया। थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि
आवेदन प्राप्त होने पर अग्रिम कारवाई की जाएगी। दुर्घटना कारीत पिकअप एवं दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को थाना द्वारा अपने कब्जे में लिया गया है।