*अखबार को घर घर पहुचने वाले ही है असली क्रमयोद्धा: उदय जयसवाल*

अखबार को घर घर पहुचने वाले ही है असली क्रमयोद्धा: उदय जयसवाल

जेटी न्यूज़ संवाददता /राहुल कुमार

घोड़ासहन पूर्वी चम्पारण::- वार्ड सदस्य संघ के प्रदेश संस्थापक के द्वारा स्थानीय कोजी स्वीट्स कैम्पस में समस्त दैनिक अखबार के हॉकरों के बीच राहत सामग्री एवम मॉस्क का वितरण किया गया,जिसमे दैनिक जरूरत की कई चीजें शामिल थी संघ के संस्थापक उदय जयसवाल ने कहा कि आज जब हम सब अपने अपने घरों में कैद हैं तो ऐसे में हम सबों तक जरूरी खबरों का प्रसारण का महत्वपूर्ण जिम्मा उठाने वाले ये लोग निश्चित तौर पर कर्मयोद्धा प्रशंसा के पात्र हैं।

जब चिड़ियों की चहचहाहट के पहले जगकर सूर्य की लालिमा के साथ शहर की गलियों का चप्पा चप्पा घूमने वाले ये लोग समाचार पहुचाने की सबसे अहम् कड़ी माने जाते हैं।आज इनकी सेवा करते हुए न् केवल हर्ष की अनुभूति हो रही है बल्कि कर्तव्यपरायणता की भी शिक्षा मिल रही है,आज जब सम्पूर्ण विश्व के लोग अपने परिजनों को घरों में रखकर उन्हें सुरक्षित रखना चाहते हैं तो वैसे दौर में इनके परिजनों की दिलेरी भी हमें अदम्य साहस व धैर्य का बोध कराते हैं मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है उन्होंने कहा कि आगे भी जरूरत के हिसाब से मेरे द्वारा राहत वितरण की सहायत जारी रहेगी,मौके पर उपस्थित हॉकरो में जटाशंकर रॉय, रामकृपाल केशरी, रामविनय कुमार, फिरोज मियां, विनोद कुमार, लव कुमार, संतोष कुमार,कृष्णा कुमार,महावीर प्रसाद,विनय केशरी,सहित अन्य कई हॉकरों को दो दो झोला राहत सामग्री दिया गया,सभी उपस्थित हॉकरों ने उदय जयसवाल को इस पुनीत कार्य के प्रति साधुवाद दिया,वही मौके पर एजेंसी संचालक मनोज कुमार,युवा समाजसेवी अशोक कुमार,चंदन कुमार सहित अन्य कई गण्यमान लोग भी मौके पर उपस्थित थे ।।

 

Related Articles

Back to top button