बीएयू सबौर  ने भी  शुरू किया ऑनलाइन क्लास

गौतम सुमन गर्जना

भागलपुर :  कोरोना की वजह से हुए लॉक डाउन के कारण बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने  भी अपने अंगीभूत सभी महाविद्यालयों में ऑनलाइन क्लास शुरू कर दिया है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजय कुमार सिंह ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों, शिक्षकों और छात्रों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए कहा कि अभी ऑनलाइन क्लास समय की पुकार व  सबसे बड़ी जरूरत है।

उन्‍होंने कहा कि लॉक-डाउन के कारण प्रत्यक्ष कक्षाएं सम्भव नहीं है, इसलिए वीडियो कॉफ्रेन्सिंग से ऑनलाइन क्लास एक बेहतर विकल्प है। विश्वविद्यालय के सभी छः महाविद्यालयों ने कृषि स्नातक और स्नातकोत्तर के लिए समय सारणी निकाला है। जिसके मुताबिक शिक्षक अपने आवास से ऑनलाइन क्लास लेंगे  आज हुए ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ. अजय कुमार सिंह ने किया जिसमें अधिष्ठाता कृषि डॉ रेवती रमण सिंह के अलावा सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राघवन, डॉ रामदत्त और मीडिया सेंटर प्रभारी श्री ईश्वर चंद्र मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button