शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज मे धूम धाम से की गई मां सरस्वती की पूजा

प्रिंसिपल व प्रोफेसर के साथ विद्यार्थियों ने लिया पूजा में भाग

शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज मे धूम धाम से की गई मां सरस्वती की पूजा प्रिंसिपल व प्रोफेसर के साथ विद्यार्थियों ने लिया पूजा में भाग

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)जिला रोहतास प्रखंड करगहर अंतर्गत खडारी शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज के सुसज्जित प्रांगण व शांत वातावरण में बसंत पंचमी की पावन बेला में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना धूमधाम से किया गया। इस दौरान कालेज के प्रोफेसर और प्रिंसिपल मनीष कुमार के साथ सभी विद्यार्थी गण भी मौजूद रहें। मां सरस्वती की पूजा के दौरान महाविद्यालय का अद्भुत नजारा देखने में ही बनता था। मां सरस्वती की आराधना से पूरा कॉलेज परिसर गूंज उठा।सभी विद्यार्थी मां सरस्वती की आराधना एवं प्रार्थना किए। एवं प्रसाद ग्रहण किया। ज्ञात हो की प्रसंग के अनुसार सरस्वती ब्रह्मा की बेटी थी। ब्रह्मा ने सृष्टि के रचना के बाद मां सरस्वती को अपने तेज से उत्पन्न किया था। इसीलिए यह कहा जाता है कि सरस्वती की कोई मां नहीं थी। सरस्वती को विद्या की देवी कहा जाता है। मौके पर कॉलेज के प्रोफेसर व प्रिंसिपल डॉक्टर मनीष कुमार के साथ सभी विद्यार्थीगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button