पचास हजार के ईनामी बदमाश रामधारी यादव गिरफ्तार
एसपी राकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
पचास हजार के ईनामी बदमाश रामधारी यादव गिरफ्तार एसपी राकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
जे टी न्यूज, खगड़िया:
परबत्ता (मड़ैया) थाना पुलिस एवं एसटीएफ, पटना के संयुक्त कार्रवाई के द्वारा खगड़िया जिला के टॉप-10 अपराधियों के सूची में शामिल एवं 50 हजार रू० का ईनामी कुख्यात अपराधकर्मी रामधारी यादव उर्फ मुसो यादव को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। बताते चलें कि आये दिन खगड़िया में पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है। इसी क्रम में परबत्ता (मड़ैया) थाना पुलिस एवं एसटीएफ पटना के संयुक्त कार्रवाई के दौरान खगड़िया जिला के टॉप-10 अपराधियों के सूची में शामिल एवं 50 हजार रू0 का ईनामी कुख्यात अपराधकर्मी रामधारी यादव उर्फ मुसो यादव पे०-स्व० प्रसादी यादव, सा०-अररिया, थाना परबत्ता (मड़ैया),जिला-खगड़िया को अररिया बासा से गिरफ्तार किया गयाजो पुलिस महकमे के लिए बड़ी उपलब्धि है। रामधारी के गिरफ्तारी से अपराधियों के कुनबे में खासे भय का माहौल है।
पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता कर बताया कि रामधारी यादव के विरूद्ध परबत्ता (मड़ैया) थाना में हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, पुलिस पर हमला जैसे कई गंभीर कांड दर्ज है। सभी पहलुओं पर अग्रतेर अनुसंधान जारी है।
उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्त के द्वारा दिनांक-13.मार्च.2024 को अनुमंडल दण्डाधिकारी, गोगरी के आदेशानुसार जमीन नापी के क्रम में उक्त जमीन पर फायरिंग करते हुए वीडियों वायरल हुआ था। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पताः-रामधारी यादव उर्फ मुसो यादव पे० स्व० प्रसादी यादव, सा० अररिया,थाना-परबत्ता (मडैया), जिला-खगड़िया। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास इस तरह से रहा है जो परबत्ता (मड़ैया) थाना कांड सं0-03/04,दि०-02.01.2004,धारा-341/323/324/326/307/504/506/34 भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधि० ।02. परबत्ता (मडैया) थाना कांडसं0-08/04, दि०-08.01.2004, धारा-147/148/149/342/307 भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधि० ।
03. परबत्ता (मडैया) थाना कांड सं0-09/04, दि०-09.01.2004, धारा-147/148/149/342/323/324/326/307 भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधि० ।04. परबत्ता (मड़ैया) थाना कांड सं0-140/17, दि०-19.04.2017, धारा-504/506/34 भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधि० एवं आरोप पत्र सं0-170/17 दि०-31.05.2017,05. परबत्ता (मडैया) थाना कांड सं0-82/21 ।