राजद विधायक समीर महासेठ ने बिहार विधान सभा में 15 सौ एकड़ जलजमाव का मुद्दा उठाया

राजद विधायक समीर महासेठ ने बिहार विधान सभा में 15 सौ एकड़ जलजमाव का मुद्दा उठाया

जे टी न्यूज़, बिस्फी ( रंधीर यादव ) : प्रखंड अंतर्गत सिमरी पंचायत के दुवियाही गांव से दक्षिण 15 सौ एकड़ जलजमाव का मामला विधानसभा में राजद विधायक समीर महासेठ के द्वारा उठाया गया है। समीर कुमार महासेठ ने किसानों की जमीन सालों भर जल में डूबे रहने पर सदन में जल संसाधन मंत्री का आकृष्ट कराया। इसका समाधान निकालने की मांग जलसंसाधन विभाग से की।।राजद विधायक समीर कुमार महासेठ ने विधान सभा कार्रवाई के दौरान मंत्री, जल संसाधन विभाग से पूछा कि क्या यह बात सही है कि दुबियाही गांव से दक्छिन 15 सौ एकड़ जमीन में सालों भर जल जमाव रहने के कारण किसानों के द्वारा कोई भी फसल नहीं किया जाता है ।जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है । विधायक ने कहा है कि कई बार इस समस्या के निदान के लिए विभाग को अनुरोध किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 15 सौ एकड़ मेंदरभंगा जमे पानी की निकासी के लिए बिभाग क्या कर रही है ।मंत्री जल संसाधन ने बताया कि दरभंगा प्रमंडल के एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन योजना के अंतर्गत जल निकासी के सुधार एवं बिकास हेतु विस्तृत योजना प्रतिवेदन तैयार करने का कार्य परामर्शी के माध्यम से कराया जा रहा है । राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि एवं राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विष्णु देव सिंह यादव ने यह जानकारी दी है

Related Articles

Back to top button