गोगरी नप जदयू की बैठक में बूथ कमिटी गठन का निर्णय
गोगरी नप जदयू की बैठक में बूथ कमिटी गठन का निर्णयजे टी न्यूज, गोगरी/खगड़िया:
गोगरी रजिस्ट्री चौक स्थित मां रेखा स्वास्थ्य सेवा सदन में नगर परिषद गोगरी जनता दल यूनाइटेड की महत्वपूर्ण बैठक नगर परिषद अध्यक्ष मो0 इम्तियाज आलम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जदयू के जिला प्रवक्ता व गोगरी नगर परिषद प्रभारी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किये,जिनका स्थानीय कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत- अभिनंदन किया। जबकि मंच संचालन गोगरी प्रखंड जदयू अध्यक्ष मायाराम मंडल कर रहे थे। बैठक में प्रभारी राकेश पासवान शास्त्री ने जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में जिले भर में चल रहे बुथ स्तरीय सशक्त और मजबूत कमिटी गठन करने के मद्देनजर कार्यकर्त्ताओं को सुझाव और बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र दिया।साथ ही उन्होंने गोगरी नगर परिषद के कुल 36 वार्डों में वार्ड अध्यक्ष चयन करने एवं बुथ स्तरीय जदयू संगठन गठित करने को लेकर अद्यतन स्थिति का फीडबैक लिया और नगर परिषद अध्यक्ष को दो दिनों के अंदर सामाजिक समीकरण का ख्याल रखते हुए बुथ स्तरीय कमिटी गठन कर 10 मार्च तक जदयू के जिला कार्यालय में सूची जामा करने निर्देश दिया। श्री शास्त्री ने महिलाओं को महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आर्थिक और सामाजिक रूप से बिहार को समृद्ध बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कृतसंकल्पित हैं। इनके प्रतिबद्धता के कारण ही सड़क, पुल पुलिया, बिजली, पेयजल आपूर्ति, सुलभ सिंचाई, शिक्षा, चिकित्सा, नौकरी व रोजगार सहित तमाम क्षेत्रों में न्याय के साथ विकास हुआ है। महिला सशक्तिकरण व महिला का सर्वांगीण सम्मान के साथ विकास हुआ है। निवेश और रोजगार के नए नए अवसर से औद्योगिक विकास हो रहा है। इसलिए 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीटों के लक्ष्य पार करने के लिए सशक्त और मजबूत बूथ स्तरीय कमिटी जरूरी है। क्योंकि सांगठनिक ढांचे सुदृढ़ हो तो निश्चित ही ईवीएम से एनडीए का जीन निकलेगा और एक बार फिर से विकास पुरुष नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। पूरे ऊर्जा के साथ विकास की गति को और तेज किया जाएगा। इस अवसर पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अनिल पोद्दार संजय,श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनय सिंह रोशन,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव धनिक लाल दास, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष डॉ रवि कुमार, शेखावत खान, गोगरी प्रखंड मीडिया प्रभारी रीतेश कुमार, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष सुभाष दास,जहीर आलम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मो0 समद आलम, उद्योग प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष शिव नारायण पंडित, लक्ष्मी चौरसिया, रवि चौरसिया,आजाद हुसैन, अफरोज आलम, पिंकी कुमारी, प्रिया देवी, यशोदा देवी, डॉ मुकेश कुमार मिश्रा धीरज कुमार, सुबोध कुमार एवं कंचन देवी ने पार्टी संगठन की मजबूती पर बल देते हुए सीएम नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।