लॉक डाउन में भी शराब की अवैध तस्करी,गुप्त सूचना पर रजौन पुलिस ने दो बोरे में भरे शराब किया बरामद।

लॉक डाउन में भी शराब की अवैध तस्करी,गुप्त सूचना पर रजौन पुलिस ने दो बोरे में भरे शराब किया बरामद।

रजौन/बांका प्रतिनिधि

एक और जहां देश में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन है, वहीं तस्कर अवैध शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।बिहार में शराबबंदी के बाद भी धरल्ले से हो रही है रजौन प्रखंड में शराबों की बिक्री| शनिवार शाम को रजौन प्रखंड अंतर्गत राजावर दुर्गा मंदिर के पीछे से रजौन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब दो बोरा में बरामद किया है।

पुलिस को देखकर दूर से ही शराब तस्कर खेत की ओर भाग निकला। इसके बाद तलाशी के दौरान दुर्गा मंदिर के पीछे से छापेमारी के दौरान 170पीस (300ml) का कुल 51 लीटर देसी शराब बोरा से बरामद किया गया।

इस संदर्भ में रजौन थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया गुप्त सूचना मिली थी की राजावर दुर्गा मंदिर के पीछे चोरी-छिपे शराब बिक्री होती है जिसके बाद छापेमारी के दौरान 170 पीस (300ml) का देसी शराब बरामद हुआ लेकिन चार शराब तस्कर वहां से भाग निकला जिसमें कुमोद यादव उर्फ सुमन यादव, विनोद यादव,कारू यादव उर्फ अरविंद यादव, सभी रजौन थाना क्षेत्र के खिड्डी निवासी है जो झारखंड से शराब लाकर खरीद बिक्री करता है।सभी पर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज की गई है। इससे पूर्व भी चारों शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुके थे।

Related Articles

Back to top button