लोक स्वास्थ्य रक्षा का संकल्प निभाने का समय – डॉ. राजीव, लॉक डाउन में मुफ्त ऑनलाइन परामर्श के अलावा निरंतर कर रहे मरीजों की सेवा

समस्तीपुर। कोविड़ 19 से डर तो लगता है मगर मरीज को तकलीफ में देख कर उसकी अनदेखी नहीं की जा सकती। शहर के काशीपुर स्थित डॉ. आरपी मिश्रा हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक सह मुख्य चिकित्सक डॉ. आरके मिश्रा ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिग के तमाम उपायों के बीच कष्ट से तड़पते मरीजों का समुचित उपचार करने की कोशिश करते हैं। बताते चलें कि लॉकडाउन में जबकि अधिकांश प्रोफेशनल डॉक्टर्स और जांच घर वालों ने अपने दरवाजे बंद लिए है लेकिन कुछ डॉक्टर आज भी चिकित्सीय धर्म का पालन करने में जुटे हुए हैं।


ऐसे ही एक चिकित्सक दंपत्ति है सुविख्यात फिजिशियन एवं सर्जन डॉ राजीव कुमार मिश्रा एवं स्त्री रोग बांझपन विशेषज्ञ डॉ. कनुप्रिया मिश्रा। लॉक डाउन के आरंभ होने पर ऑन लाइन चिकित्सकीय परामर्श देना तो इनके दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। दवा से सुधार नहीं होने या विशेष परिस्थिति में ही हॉस्पिटल आने का परामर्श देते है। डॉ मिश्रा ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय आपदा के घड़ी में हम चिकित्सकीय पेशे से जुड़े लोगों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। जन आरोग्य अर्थात लोक स्वास्थ्य की रक्षा का हमने संकल्प लिया था, फिर आज जब हमारे प्रतिबद्धता के परीक्षा की घड़ी अाई है तो हम अपने जिम्मेदारी से मुंह कैसे फेर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मै अपने हम्पेशा तमाम साथियों से गुजारिश भी करूंगा कि कॅरोना से सावधानी बरतते हुए चिकित्सा धर्म का पालन अवश्य करें। आज के हालात में इससे बड़ा मानव धर्म कोई हो ही नही सकता।



