सौर ऊर्जा प्रशिक्षण कार्यक्रम का एस डी एम समस्तीपुर ने किया उद्घाटन
सौर ऊर्जा प्रशिक्षण कार्यक्रम का एस डी एम समस्तीपुर ने किया उद्घाटन
जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : आशा सेवा संस्थान के द्वारा एक दिवसीय सौर ऊर्जा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन संत कबीर महाविद्यालय,समस्तीपुर के सभागार में किया गया।जागरूकता कार्यशाला का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर श्री दिलीप कुमार ने विधिवत रूप से किया। निसबड के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक अक्षय ऊर्जा स्रोत है, जो कभी खत्म नहीं होगी. यह पर्यावरण के अनुकूल है, क्योंकि इसमें से ग्रीनहाउस गैसें नहीं निकलतीं. सौर ऊर्जा से बिजली बनाने के लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जाता है. सौर ऊर्जा से बिजली बनाने के बाद, बिजली बिल पर काफ़ी बचत होती है. सौर ऊर्जा से बिजली बनाने के लिए शुरुआती निवेश के बाद, कम खर्च होता है। हमें सौर ऊर्जा का उपयोग करना चाहिए। आदि ।कार्यक्रम की अध्यक्षता संत कबीर महाविद्यालय के प्रिंसिपल श्री शिवशंकर कुमार ने किया। आयोजक संस्था आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कहा कि पी एम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वार नौ दिवसीय निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है।प्रशिक्षण लेने के बाद उनको स्वरोजगार से जोड़ा जाता है।मौके पर सुबोध कुमार,अब्दुल खालिद ,रामलोचन महतो,लालन कुमार कर्ण आदि शिक्षकगण उपस्थित थे ।आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन संत कबीर महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ शिवशंकर राय ने किया ।
