मेहदी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन

सभी प्रतियोगो को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

मेहदी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन / सभी प्रतियोगो को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित जे टी न्यूज,
जयनगर मधुबनी :
जयनगर नगरपंचायत कमला रोड स्थित आर्यकुमार पुस्तकालय के सभागार में जयनगर शाखा मारवाड़ी महिला समिति बैनर तले आज मेहदी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।अनुमंडल क्षेत्र से 10 छात्राये इस मेहंदी प्रतियोगिता कार्यक्रम में भाग लिया ।निर्णायक के रूप में जयनगर शाखा के मारवाड़ी महिला समिति के अध्यक्ष कृष्ना जहांगीर ,सचिव रेखा संथालिया ,कोषाध्यक्ष उमा पंसारी ,पूर्व अध्यक्ष मधु सुरेका मौजूद रहे ।मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी गुप्ता जयनगर ,माही कुमारी द्वितीय स्थान जयनगर ,शिवानी कुमारी तृतीय स्थान बासोपट्टी को मिला वही सांत्वना पुरस्कार के रूप में विधा कुमारी ,वैभवी कुमारी पल्लवी कुमारी ,अंकिता कुमारी ,पायल कुमारी ,कृतिका कुमारी को पुरस्कृत किया गया सभी मेहदी प्रतियोगी को आर्यकुमार पुस्तकालय जयनगर बैनर तले पुरस्कार दिया गया ।

Related Articles

Back to top button