मृतक बाबूलाल यादव के घर पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम:-तेजस्वी यादव

मृतक बाबूलाल यादव के घर पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम:-तेजस्वी यादव जे टी न्यूज, खगड़िया(गीता कुमार): परिवार से पूरी जानकारी लिया I इधर उन्होंने किसान हत्या की घटना क़ो लेकर एसपी से बाते कर कहा की अपराधियो क़ो जल्द से जल्द गिरफ्तार करें I इधर एसपी ने उन्हें जानकारी देते हुवे कहा की अपराधियों की गिरफ़्तारी की गिरफ़्तारी लिये एसआईटी टीम का गठन किया गया है I इस घटना में दो अपराधी क़ो गिरफ्तार किया गया हैं शेष की गिरफ़्तारी के लिये टीम काम कर रही हैं बहुत जल्द गिरफ़्तार कर लिया जायेगा I प्रतिपक्ष के नेता ने कहा घटना के मुख्य अभियुक्त श्रीरामपुर ठूठी गांव का आतंकी गुड्डू सिंह का आतंक मचा हुआ है I कई निर्दोष लोगों का हत्या कर चुका है I लोगो के बीच भय का माहोल बना हुआ हैं इसे जल्द गिरफ़्तार करे I उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिलाया I उल्लेखनीय है कि गत 16 मई की रात परबत्ता थाना क्षेत्र के सिराजपुर दियारा स्थित बासा पर अपराधियों ने जानकीचक गांव निवासी किसान बाबूलाल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी I मौक़े पर एलएलसी प्रत्याशी नीतीश कुमार, राजद नेता सह नगर पंचायत परबत्ता चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष दशरथ दास,अखिलेश दास, जिप सदस्य जयप्रकश यादव,नारद यादव, दिलीप सिंह आदि मौजूद सैकड़ो लोग थे I

Related Articles

Back to top button