बिहार बदलाव सभा का आयोजन

बिहार बदलाव सभा का आयोजनजे टी न्यूज, खगड़िया: बिहार के सभी अनुमंडल में होना है । इसी कड़ी में आज जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर खगड़िया आएंगे जन सुराज जुबली पैट्रोल पंप के निकट सटकर होटल से सैकड़ो मोटरसाइकिल और चार चक्का गाड़ी से अगवाई कर शहर में प्रवेश करेंगे । शहर के बलुआही ठाकुरवाड़ी के समीप सैकड़ो कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया जाएगा और वहां से पैदल यात्रा करते हुए राजेंद्र चौक, स्टेशन चौक, बखरी बस स्टैंड होते हुए गांधी चौक मथुरापुर मैदान पहुंचेंगे । इस बीच पांच अलग-अलग जगहों पर कार्यकर्ताओं के द्वारा फूलमाला से भव्य स्वागत किया जाएगा । प्रशांत किशोर एक जागरूकता कार्यक्रम लेकर चल रहे हैं जिसमें लोगों को बता रहे हैं की आने वाली चुनाव में किन मुद्दों पर वोट देना चाहिए है।बिहार की शिक्षा व्यवस्था कैसी होनी चाहिए, किसानों के लिए क्या होना चाहिए, बिहार में ही रोजगार मिले इसके लिए क्या करना चाहिए इन तमाम बातों पर चर्चा करने के लिए प्रशांत किशोर खगड़िया आ रहे हैं । इस कार्यक्रम में पूरे जिले से लगभग 15000 जनसुराजी के आने की उम्मीद है ।
इस कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह तथा आयोजन सदस्य जिला अध्यक्ष विनय कुमार वरुण, उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, महासचिव जनार्दन प्रसाद सिंह , प्रशांत कुमार, मंटू कुमार, डॉ नीतीश, रणधीर कुमार सहित प्रखंड अनुमंडल एवं जिला स्तर के कमेटी के सभी पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोर-जोर से तैयारी कर रहे हैं इसमें जिले के सातों प्रखंडों के सभी गांव से सदस्य भाग लेंगे

Related Articles

Back to top button