अखिल भारतीय खेत मजदूरी यूनियन द्वारा विशाल प्रदर्शन

अखिल भारतीय खेत मजदूरी यूनियन द्वारा विशाल प्रदर्शन 

जे टी न्यूज, खगड़िया: अखिल भारतीय खेत मजदूरी यूनियन राष्ट्रव्यापीआंदोलन के आलोक में खगड़िया जिला खेत मजदूर यूनियन द्वारा खेत मजदूर तथा अन्य ज्वलंत सवालों को लेकर खगड़िया समाहरणालय के समक्ष बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन खगड़िया जिला अध्यक्ष साथी नारायण शाह की अध्यक्षता में विशाल प्रदर्शन किया गया l प्रदर्शन को संबोधित करते बिहार राज खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक बखरी साथी सूर्यकांत पासवान ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के राज में मजदूरों पर जुल्म अत्याचार बढ़ा है।मोदी सरकार मनरेगा योजना को ठंडा बस्ता में डालकर मजदूरों के मजदूरी का भुगतान नहीं कर रही है। मजदूर के 44 लेबर कोड कानून को हटाकर उसके जगह पर चार लेवल कोड कानून को लागू करने पर आमदा है जिससे मजदूरों के अधिकार का हनन करने का काम कर रही है। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन मजदूरों के पक्ष में देशव्यापी केंद्रीय कानून बनाकर लागू करने की लड़ाई लड़ रही है। मोदी सरकार मजदूरों के हक और अधिकार को छिनने पर आमादा है ऐसी स्थिति में मजदूरों को संगठित होकर मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ आंदोलन को तेज करना होगा एवं 9 जुलाई को देशव्यापी मजदूर संगठनों द्वारा आयोजित आम हड़ताल को सत प्रतिशत सफल कर मोदी सरकार को जवाब देना होगाlप्रदर्शन को संबोधित करते भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी खगरिया जिला सचिव कां प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा मोदी सरकार में महंगाई आसमान पर है, बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने में मोदी सरकार विफल रही है। देश के तमाम पब्लिक सेक्टर को प्रधानमंत्री मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह दोनों मिलकर बेचने पर आमादा है एवं पब्लिक सेक्टर को खरीदने के लिए देश के बड़े पूंजीपति अदानी और अंबानी मलोमाल हो रहा है। वर्तमान केंद्र एवं बिहार की नीतीश कुमार की सरकार कि गलत आर्थिक नीति के वजह से देश में बढ़ रही महंगाई की मार से आम जन गण के साथ-साथ खेत मजदूर टंग और तबाह हो रहे हैं। बिहार सरकार भूमि सुधार कानून सहित अन्य मजदूर पक्षी कानून को लागू करने में विफल रही है l देश में मोदी सरकार सांप्रदायिक तनाव पैदा कर हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई ,के बीच में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर देश की एकता अखंडता को तोड़ने का काम कर रही है। मोदी सरकार के कार्यकाल में देश के अंदर लगातार आतंकवादी हमले हो रहे हैं दिनों पहलगाम के आतंकवादी हमले में 28 सेनानियों की हत्या आतंकवादी के द्वारा कर दिया गया।सरकार आतंकवादियों पर नकेल करने या सफाया करने में विफल रही है।हिंदुस्तान के वीर सैनिकों के बहादुरी का नमन करता हूं जिसने आतंकवादियों को गर्भ में घुसकर आतंकवादियों के ठिकाने को ध्वस्त करने का काम किया है । लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं मंत्री द्वारा अपमानजनक बयान देखकर बहादुर सैनिकों को अपमान करने का काम किया। मोदी सरकार अमेरिका के दबाव में आकर सीजफायर का घोषणा कर अमेरिका के सामने हिंदुस्तान के आम जनता के जन भावनाओं का अनादर करने का काम किया है ऐसी स्थिति में मोदी सरकार के खिलाफ जन आंदोलन करने की जरूरत है। बिहार में डबल इंजन की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार 20 साल से सरकार चलाने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मानसिक तौर पर बीमार हैं जो समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम उजागर हो रहा है बिहार में भ्रष्टाचार एवं सरकारी कार्यालय मैं घूसखोरी का बोलबाला है। इसके चलते बिहार की जनता त्रस्त है आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता को संगठित कर मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार को सत्ता से हटाकर बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का काम करें जिससे कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके l सभा को संबोधित करते बिहार आज खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगड़िया बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के सचिव साथी पुनीत मुखिया ने कहा अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन राष्ट्रीय व्यापी आह्वान पर जनता एवं मजदूरों के विभिन्न समस्याओं को लेकर आज खगड़िया कलेक्टर के सामने प्रदर्शन किया जा रहा है प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा महंगाई पर रोक लगाओ, खेत मजदूर के लिए व्यापक केंद्रीय कानून बनाओ, कृषि एवं अन्य ग्रामीण मजदूरों के लिए वैधानिक कल्याण बोर्ड की स्थापना करो, बिहार राज्य भूमि सुधार कानून को शक्ति से लागू करो, वर्षों से बसे भूमिहीन को बासगीत का पर्चा दो,सड़क रेलवे लाइन बांध पोखर पर बसे भूमिहीन परिवार को पुनर्वासित करो, नदी कटाव से विस्थापित परिवारों को पुनर्वासित करो, भूमिहीन को बास हेतु 10 डिसमिल जमीन दो,गैर मजरूआ झील बकास केसरी हिंद एवं नदी से निकली जमीन को नापी कराकर गरीब भूमिहीन परिवार के बीच वितरण करो,सीलिंग भूदान वासगीत बंदोबस्ती के बेदखल परचाधारियों को दखल दिलाओ, मनरेगा में साल में 200 दिन काम दो एवं ₹700 प्रतिदिन मजदूरी दो, 55वर्ष के सभी मजदूर एवं अन्य लोगों को ₹10000 मासिक पेंशन दो, आवास योजना की राशि को 10 लाख रुपया प्रति यूनिट करो, केरल सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली लागू करो, केजी से पीजी तक सभी को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दो एससी एसटी कानून को सही ढंग से लागू करो,
न्यायालयों में लंबित केसों की स्पीडी ट्रायल कर दोषी को सजा दो। निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करो एवं सरकारी क्षेत्र में रिक्त पद को भरो ।आम जनगणना के साथ जातिगत जनगणना करो एवं रिपोर्ट प्रकाशित करो। बाटेदारी हक प्राप्त बाटेदारों को डर रैयती का हक दो।एवं बटैदारों के बेदखली पर रोक लगाओ। अलौली थाना कांड संख्या 215 ऑब्लिक 25 की जांच सीआईडी से करो। प्रदर्शन को एटक के जिला अध्यक्ष साथी रमेश चंद्र चौधरी, बिहार राज किसान सभा के जिला सचिव साथी रविंद्र यादव अध्यक्ष साथी प्रभाशंकर सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अलौली अंचल मंत्री कां मनोज सदा, खेत मजदूर नेता साथी कृष्ण कुमार शर्मा संबोधित किये।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button