फारबिसगंज के सुभाष चौक पर बनेगा बहुप्रतीक्षित रेल ओवर ब्रिज
फारबिसगंज के सुभाष चौक पर बनेगा बहुप्रतीक्षित रेल ओवर ब्रिज 
जे टी न्यूज, अररिया :
अररिया के सक्रिय और जनप्रिय सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने एक बार फिर जनहित को प्राथमिकता में रखते हुए बड़ा कदम उठाया है। जिला अतिथि गृह, अररिया में हुई अहम बैठक में उन्होंने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एक्सक्यूटिव इंजीनियर के साथ फारबिसगंज स्थित सुभाष चौक पर प्रस्तावित रेल ओवर ब्रिज के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की।
बैठक में सांसद ने ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर तकनीकी योजना, समयसीमा, लागत और जनसुविधा जैसे मुद्दों पर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह ओवर ब्रिज न केवल फारबिसगंज की ट्रैफिक समस्या का समाधान करेगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में भी सहायक होगा।
सांसद ने आश्वासन दिया कि इस परियोजना को शीघ्र मंजूरी और त्वरित निर्माण के लिए वे हर स्तर पर प्रयासरत हैं। पुल निगम के इंजीनियर ने भी परियोजना को जल्द शुरू करने का भरोसा दिलाया है।
*”जनता का सपना अब साकार होगा” – सांसद प्रदीप कुमार सिंह यह ओवर ब्रिज क्षेत्र के विकास का द्वार खोलेगा, अब फारबिसगंज को मिलेगी जाम और असुविधा से मुक्ति।”


