राज्यसभा संजय झा के 22 जून को अभिन्नदन समारोह की तैयारी हेतु बैठक आयोजित
राज्यसभा संजय झा के 22 जून को अभिन्नदन समारोह की तैयारी हेतु बैठक आयोजितजे टी न्यूज, दरभंगा :
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किये गये ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में, आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टाॅलरेन्स की नीति और दृढ़संकल्प से पूरी दुनिया को अवगत कराने के उद्देश्य से विदेश दौरे के लिए गठित सात सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक का नेतृत्व की जिम्मेदारी माननीय राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह विद्वान सांसद श्रीमान संजय कुमार झा को मिली। उनके नेतृत्व में संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने जापान, साउथ कोरिया , इंडोनेशिया, मलेशिया व सिंगापुर का भ्रमण किया। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का मुख्य अभिप्राय आतंकवाद को पोषित करने वाले पाकिस्तान को पूरी दुनिया में बेनकाब करना था। साथ ही , विश्व को यह समझाने का प्रयास किया गया कि भारत एक शांतिप्रिय देश है और अपनी सीमाओं की रक्षा कैसे की जाती है , वह इसे अच्छी तरह जानता है। प्रतिनिधिमंडलों ने आतंकवाद के विरुद्ध विश्व के सभी देशों को एकजुटता दिखाने तथा मिलकर मुकाबला करने की अपील की। आतंकवाद की खात्मा पर संबंधित देशों के शीर्ष नेतृत्व व थिंक टैंक को गंभीरतापूर्वक संज्ञानित किया गया। माननीय सांसद श्रीमान संजय कुमार झा जी ने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत सरकार की नीति और नीयत को बड़े प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुतीकरण के पश्चात स्वदेश लौटने पर मिथिलांचल सहित बिहार को गौरवान्वित करने के आलोक में दरभंगा जिला जदयू संगठन की ओर से दिनांक 22 जून, 25 समय 11:30 बजे पूर्वाह्न को एल एन एम यू , दरभंगा के जुबिली हाॅल में भव्य अभिनंदन व स्वागत समारोह का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है। कार्यक्रम की सफलता निमित्त सम्मानित जिलाध्यक्ष श्रीमान ईश्वर मंडल जी के नेतृत्व में जदयू के वरिष्ठ साथियों ने जुबिली हाॅल का स्थलीय निरीक्षण व विचार-विमर्श किये।
मौके पर, पार्टी के सम्मानित वरिष्ठ व निष्ठावान नवमनोनीत बिहार राज्य संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सदस्य श्रीमान अरूण कुमार झा जी को जिलाध्यक्ष जदयू दरभंगा ने मिथिला परम्परानुसार पाग और दुपट्टा से सम्मानित किया और सभी सम्मानित साथियों ने बधाईयां दीं।
मौके पर जिला संगठन प्रभारी केदार नाथ भंडारी, वरिष्ठ नेता सर्व राज कुमार झा , प्रदीप महतो ,
विनोदानंद झा, नागेंद्र पासवान, मनोज ठाकुर, विजय जालान, कन्हैया शाह, अशोक ठाकुर, राम बाबू यादव,अनिल बिहारी, शमीम अशरफ, मोहम्मद जमशेद , ईरशाद, हरि शंकर पासवान, आदि उपस्थित रहे।