सारिका पासवान पहुंची राज्य अनुसूचित जाति आयोग लिखित शिकायत दर्ज कराई
सारिका पासवान पहुंची राज्य अनुसूचित जाति आयोग लिखित शिकायत दर्ज कराई
जे टी न्यूज़, पटना : सारिका पासवान पहुंची राज्य अनुसूचित जाति आयोग अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई अध्यक्ष मृणाल पासवान उनके साथ थे साधु पासवान जो मृणाल के अपने रिश्तेदार है इसके पहले एस सी एस टी थाना में सारिका ने प्राथमिकी दर्ज कराई सारिका के पति कस्टम कमिश्नर हैं खुद सारिका राजद की प्रवक्ता हैं आशुतोष कुमार नामक व्यक्ति जो भूमिहार ब्राम्हण एकता मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताता है उसने फेसबुक पर सारिका के विरुद्ध अभद्र असभ्य अमर्यादित टिप्पणी की थी राजद नेता साधु पासवान ने धमकी दी है कि यह 1990 का दौर नहीं है ऐसे तत्वों को कुचल मसल कर बर्बाद कर दिया जाएगा दलित बेटियों के विरुद्ध उठनेवाली उंगली तोड़ दी जाएगी भाजपा आरएसएस को अपने लफूआ पर अंकुश रखना चाहिए दलित स्वाभिमान को ललकारना छेड़ना बहुत महंगा पड़ेगा