जल संरक्षण के संबंध में जागरूकता हेतु जल – जीवन – हरियाली पखवाड़ा की शुरुआत
जल संरक्षण के संबंध में जागरूकता हेतु जल – जीवन – हरियाली पखवाड़ा की शुरुआत
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान समस्तीपुर के आदेशानुसार जल ही – जीवन – हरियाली दिवस के अवसर पर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में जल संरक्षण के संबंध में जागरूकता हेतु जल – जीवन – हरियाली पखवाड़ा की शुरुआत की गई। इस अवसर पर शिक्षक शिव शंकर प्रसाद ने भूजल स्तर,देश में जल की उपलब्धता, पीने योग्य जल भंडारण की क्षमता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यदि हम सचेत नहीं होते हैं तो कल संसार में जल युद्ध होता नजर आएगा। जल ही जीवन है, अतः इसका संरक्षण आवश्यक है। इसके तहत आज विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने भव्य प्रभात फेरी निकाला जो बाल बैंड की मधुर धुन एवं बच्चों के गगन चुंबी नारों से गुंजायमान होते हुए गुजरा।
विद्यालय के अंतिम सत्र में शिक्षिका प्रियाजली के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वहीं छात्रा अर्चना कुमारी के द्वारा अपने जन्म दिवस को यादगार बनाने हेतु बच्चों की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की।रैली को सफल बनाने में बाल संसद, इको क्लब,यूथ क्लब के सदस्यों के साथ-साथ शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र-छात्राओं ने भरपूर सहयोग किया।

