मतदाता पुनरीक्षण को सफल बनाने के साथ ही एक भी योग्य मतदाता छूटे नहीं – जिलाध्यक्ष
जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल की अध्यक्षता में मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बैठक का आयोजन
मतदाता पुनरीक्षण को सफल बनाने के साथ ही एक भी योग्य मतदाता छूटे नहीं – जिलाध्यक्ष
जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल की अध्यक्षता में मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बैठक का आयोजन

जेटी न्यूज। दरभंगा
मतदाता पुनरीक्षण में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित किए जाने को लेकर दरभंगा जिला जदयू की विशेष बैठक कर्पूरी सभागार में जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सभी विधान सभा प्रभारीगण , सभी बीएलए-1, सभी प्रखंड अध्यक्षों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत प्रत्येक छुटे हुए मतदाता से सम्पर्क करने एवं एस आई आर फाॅर्म भरने में अहम सहयोग की जरूरत हैं। एक भी योग्य मतदाता छुटे नहीं और अयोग्य मतदाता जुड़े नहीं। इसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए समयसीमा के अंदर निष्पादित करना सुनिश्चित करना हम सबों की प्राथमिकता हैं। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षित मतदाता सूची एवं बूथ लिस्ट के प्रकाशन के उपरांत बूथों की संख्या बढ़ गई है। मतदाताओं के क्रमांक भी बदल गये हैं।
ऐसी स्थिति में बीएलए-2 की नियुक्ति नयी प्रकाशित बूथ लिस्ट एवं वोटर लिस्ट के अनुसार करें तथा हिदायत दी गई कि निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत जिला कार्यालय को बीएलए-2की सूची हस्तगत करायें। नयी बूथ लिस्ट और वोटर लिस्ट संबंधित विधान सभा के बीएलए-1 को सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बड़ी बारीकी से प्रदेश संगठन के निर्देश एवं जिला निर्वाचन आयोग द्वारा वांछित कार्यो को स्पष्ट किया। जिला संगठन प्रभारी केदार नाथ भंडारी ने आगामी बिहार विधान सभा आम चुनाव 25 के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को समर्पित भाव से अपनी सक्रियता व गतिविधियों की रफ्तार तेज करने का भी आह्वान किया।

बैठक में सभी विधान सभा प्रभारी, बीएलए-1 सभी प्रखंड अध्यक्ष व कार्यालय प्रभारी नागेन्द्र पासवान उपस्थित रहें।


