पूर्व मंत्री सह मधेपुरा से राजद विधायक प्रो चंद्रशेखर यादव तुलापट्टी गांव पहुंचे

पूर्व मंत्री सह मधेपुरा से राजद विधायक प्रो चंद्रशेखर यादव तुलापट्टी गांव पहुंचे जे टी न्यूज़, सुपौल : DMCH में हुए राहुल मंडल हत्याकांड को लेकर पूर्व मंत्री सह मधेपुरा से राजद विधायक प्रो चंद्रशेखर यादव तुलापट्टी गांव पहुंचे. इस दौरान राजद के कई साथी भी मौजूद थे। जहां मृतक राहुल मंडल के परिजन से उन्होंने मुलाक़ात किया, इस दौरान उन्होंने मृतक राहुल मंडल की पत्नी तनु प्रिया से DMCH में हुई घटना की सारी जानकारी ली। जिसके बाद प्रो चंद्रशेखर ने कहा यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। कहा कि ईश्वर ने जाति व्यवस्था नहीं बनाया यहां के पाखंडियों ने समाज मे जातिवाद का जहर फैलाया है। जिसका दंश इस बेटी को भुगतना पड़ा है। कहा कि आज भी जातिवाद का जहर समाज मे कुट कूटकर फैला हुआ है। तनुप्रिया की हालत देख प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि जब तक मैं जीवित रहूंगा तनुप्रिया के पढ़ाई का खर्च मैं उठाऊंगा। इस दौरान विधायक प्रो चंद्रशेखर ने सरकार पर जमकर हमला किया और कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है। इस सरकार में आम लोगों की हत्या सरेआम की जा रही है। उन्होंने सरकार से इस हत्या कांड में शामिल तमाम दोषियों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाकर सख्त सजा देने की मांग की है। इस मौके पर संतोष सरदार,अनोज आर्य उर्फ लव यादव,पंकज प्रियदर्शी, कारी यादव, महेंद्र साहू,शत्रुघन कुमार,अशोक यादव,आलोक कुमार मुन्ना,प्रमोद कुमार,पप्पू कुमार प्रवीण,इरफान खान,लक्ष्मीकान्त भारती,किशोर सिंह,विद्यानंद कुमार,अमित कुमार,मो ज़हीर,विनोद मंडल आदि मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button