कृषि विज्ञान केंद्र की अनोखी पहल

जेटी न्यूज संवाददाता राजेश कुमार

खोदावंदपुर/बेगूसराय:- आरोग्य सेतु एप की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा की गयी है.आज कोरोना वायरस से जो वैश्विक बीमारी है, उसमें यह एक अभिनव पहल है. कोविड-19 वायरस के द्वारा होने वालें संक्रमण और उसके खतरें का आकलन करनें के लिये यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण ऐप है .

इस ऐप एंड्राइड एवं आईफोन दोनों तरह के फोन में डाउनलोड किया जा सकता है. खासकर यह ऐप कोरोना पॉजिटिव लोगों की जानकारी जुटाने में मदद करता है.इसकी जानकारी देते हुये कृषि विज्ञान केंद्र की वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ सुनीता कुशवाहा ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का बेगूसराय जिला के किसानों को वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया है.

केंद्र के प्रसार वैज्ञानिक डॉ मुकेश कुमार ने बताया की आरोग्य सेतु ऐप कोविड-19 की जानकारी देता है.आरोग्य सेतु ऐप से किसान अपने आस-पास कोरोना पॉजिटिव लोगों की जानकारी, उनकी स्थिति, आप की स्थिति, स्व परीक्षण, कोविड-19 पास की स्थिति की जानकारी प्राप्त होती है.

कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार मिडिया के जरिए किया गया.जिससे क्षेत्र के सैकड़ों प्रगतिशील किसान लाभान्वित हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button