मोतिहारी में हाजी मलंग बाबा का दरबारे उर्स समारोह 14 मार्च को होगा आयोजित

मोतिहारी में हाजी मलंग बाबा का दरबारे उर्स समारोह 14 मार्च को होगा आयोजित


जेटी न्यूज

मोतिहारी पूर्वी चंपारण- स्थानीय शहर के रघुनाथपुर स्थित दरबारे हाजी मलंग बाबा का उर्स समारोह 14 मार्च दिन सोमवार को आयोजित होगा। इस दिन दरबार में बाबा का उर्स समारोह बड़े धूमधाम से मनाया जाता है
तथा चादर पोशी की जाती हैं।इस अवसर पर भव्य मेले का अयोजन होता है। जिसमें हजारों की तादाद में ग्रामीण व श्रद्धालु शामिल होते है। इस दिन दरबार में देश -विदेश , दूर दराज के विभिन्न शहर,गांव ,कस्बे,मुहल्ले से हिंदू, मुस्लिम तथा सभी समुदाय के श्रद्धालु यहां आते सच्चे मन से मन्नत मांगते है और मन्नत पूरी होने पर चादर चढ़ा कर दुआ मांगते हैं । इस उर्स में देश विदेश से कव्वाल आ कर दरबारे हाज़ी मलंग बाबा के दरबार में कव्वाली करते हैं और अपना हाजरी लगाते हैं।
इस दिन दरबार में हिन्दू मुस्लिम एकता कमिटी के तरफ से लंगर का आयोजन भी की जाती है।


स्थानीय लोगों के अनुसार लगभग 35 पैंतीस साल पहले शहर के टेलर मास्टर मो.रहीम शेख और उनके साथियों द्वारा कल्याण पहाड़ जिला ठाणे मुम्बई स्थित हाजी मलंग दरबार द्वारा स्थापित किया गया।
उस वक्त से लोगों का विश्वास आस्था बाबा पर बना हुआ है। और लोग यहां आते हैं, दरबार में माथा टेक कर चादर और गुलाब के फुल बाबा को चढ़ाते हैं।
दरबार में गुलाब के फुल का विशेष महत्व बताया जाता है।
उर्स समारोह में स्थानीय पुलिस , स्वयं सेवी संस्थाएं, समाजसेवीयों और स्थनीय लोग भी भरपूर सहयोग करते हैं तथा उर्स समारोह में लगे मेले का खूब आनन्द लेते हैं।

Related Articles

Back to top button