विनोद कुमार सिंह उर्फ विनोद तकियावाला को अपना बहुमूल्य मत व समर्थन दे

जे टी न्यूज़, दिल्ली : प्रेस ऐशोसिएसन के द्विवार्षिक चुनाव 24 में कोषाध्यक्ष पद के कर्मठ व , जुझारू व सच का साथी व प्रखर पत्रकार उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह उर्फ विनोद तकियावाला (पूर्व समाचार संपादक , राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र कान्ट्री एण्ड पालिटिक्स)को अपना बहुमूल्य मत व समर्थन दे प्रचण्ड बहुमत जितायें , प्रजातंत्र के प्राण व सच्चे प्रहरी पत्रकारो की आवाज को सरकार तक पहुंचायें
मतदान की तिथि-13जुलाई 24 समय-11 बजे से 5 बजे तक ‘ स्थान-प्रेस कल्ब ऑफ इण्डिया रायशीना मार्ग

