*सोसाइटी द्वारा रजौन प्रखंड अंतर्गत आसपास के गांवों में कराया गया सैनिटाइज*

*सोसाइटी द्वारा रजौन प्रखंड अंतर्गत आसपास के गांवों में कराया गया सैनिटाइज*

बांका ::-कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए शिवमणि वेलफेयर सोसाइटी के सचिव शिवपूजन सिंह द्वारा रजौन प्रखंड के आसपास गांवों में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है। सिमरौधा गांव में सैनेटाइज किया गया।

इसके साथ ही हाथ धोने के लिए साबनु भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जागरूकता के लिए गांवों में वाहनों से लाउडिस्पीकर द्वारा लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है। खैरा उत्तरी पंचायत समिति सदस्य विपुला देवी ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ सतर्कता अत्यंत आवश्यक है।

इसलिए लोगों को जागरुक करते हुए सैनिटाइजर व छिड़काव और साबुन का वितरण किया जा रहा है। सचिव शिवपूजन सिंह ने सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखने की अपील की।

साथ ही लोगों को जागरूक किया गया कि वे स्वयं की स्वच्छता, बार-बार हाथ धोने व घर पर ही रहे और लॉकडाउन का पालन पूरी तरह करें। जागरूकता टीम में रानू रंजन, हेमशंकर कुमार , सर्वोदय कुमार,संतलाल मंडल, आदि सहयोग कर रहे थे।

 

Related Articles

Back to top button