समावेश और मानव अधिकारों के सच्चे सिपाहसलार हैं तेजस्वी यादव – विधान पार्षद

एम एल सी कारी सोहेब ने की फुलपरास में जननायक की जयंती को सफल बनाने की अपील

समावेश और मानव अधिकारों के सच्चे सिपाहसलार हैं तेजस्वी यादव – विधान पार्षद
एम एल सी कारी सोहेब ने की फुलपरास में जननायक की जयंती को सफल बनाने की अपील

जे टी न्यूज, मधुबनी : समाजवाद की पावन धरती फुलपरास के प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में आगामी 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 101वीं जयंती समारोह को ऐतिहासिक बनाने को लेकर राजद एम एल सी सह युवा राजद के पूर्वी बिहार अध्यक्ष कारी सोहेब ने दरभंगा मधुबनी सुपौल के आम आवामों सहित मिथिलासियों को बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील किया हैं। प्रखंड क्षेत्र में आम जनमानससो से मुलाकात के दौरान पत्रकारों को बताया कि एम एल सी कारी सोहेब ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह का उद्घाटन करने पहुंच रहें युवा नौजवानों, किसानों एवं मजलूमों की मजबूत आवाज बिहार के भविष्य सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आगमन आज समाजवादी धरती फुलपरास के श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय मैदान में होने जा रही हैं। जिसको लेकर बिहार भर से बड़ी संख्या में आम गरीब गुरबा युवा नौजवान किसानों का जत्था फुलपरास के लिए कूच करेगा। जहां से समाजिक न्याय के विरासत को बचाने का संकल्प भी लाखों मजलूम लेंगे। एम एल सी सोहेब ने कहा कि तेजस्वी यादव जी दिखावे की राजनीति नहीं, कमज़ोर वर्गों के वास्तविक उत्थान, सशक्तिकरण, समावेश और अधिकारों के लिए सच्चे प्रयास करते हैं। स्वतंत्र भारत तेजस्वी यादव जैसे जननेता ने सत्रह महीने के के कार्यकाल में युवा हित में पांच लाख नियमित नौकरियां देने जैसा इतिहास रचा हैं। किसान गरीब मजलूमों के उत्थान को समर्पित योजना को प्रमुखता से उठाने वाले तेजस्वी यादव वर्तमान भारतीय राजनीत के पहले स्तंभ हैंकारी सोहेब ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने समाज में समानता लाने के लिए महत्वपूर्ण संवैधानिक संघर्ष किया और बिहार में पिछड़ों को आरक्षण दिलवाने में उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण था. उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर के समाजवादी विचारों को जन-जन त क पहुंचाने के लिए उनकी जयंती मनाने का कार्य किया है। राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद, प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद एवं सांसद प्रतिनिधि सह बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव ने भी समारोह को ऐतिहासिक बनाने की अपील किया हैं।

Related Articles

Back to top button