पूर्व विधायक पूनम यादव ने किया जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन
पूर्व विधायक पूनम यादव ने किया जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन
जे टी न्यूज, खगड़िया: शिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार की रात्रि सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत अंतर्गत तारकेश्वर धाम तारतार उमेश नगर में आकर्षित बारात निकाली गई। रात्रि में देवी जागरण कार्यक्रम का शांति सहार्दपूर्ण आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश की लोक गायिका नेहा सिंह यादव के द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीतों पर देर रात तक श्रद्धालुगण झूमते रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन खगड़िया सदर की पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने फिता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश प्रसाद यादव ने की। जबकि मंच संचालन में जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने शायराना अंदाज में बेहतर भूमिका निभाई। जागरण में उत्तर प्रदेश के कलाकारों ने भगवान शिव शंकर और मैया पार्वती से जुड़े एक से बढ़कर एक गाने पर भाव नृत प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब वाह वाई लूटी। वही नेहा सिंह यादव ने शिव पार्वती की शादी गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को खूब झुमाया। जबकि कार्यक्रम में हर हर महादेव के जयकारे से तारकेश्वर धाम तारतार गूंजायमान हो उठा। पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने अपने भाषण के दौरान भगवान शिव और मैया पार्वती के विवाह उत्सव पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की यह व्रत हमारे सनातन संस्कृति से जुड़े एक महानतम व्रत है। इस व्रत को हमलोग सच्चे मन से आस्था के साथ पूरा कर मनवांछित फल की प्राप्ति करते हैं। ऐसे पुनीत अवसर पर देवी जागरण कार्यक्रम भी समाज में मित्रवत मिठास का गोल जैसा प्रतीत हो रहा है,जिसे सुन्दर व विकसित समाज के निर्माण के लिए बरकरार रखने की जरूरत है। जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए शिव बारात और देवी जागरण कार्यक्रम आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भगवान शिव और उनके परिवार वसुधैव कुटुम कम की भावना से भास्वर एक समरस समाज के लिए अद्भुत आदर्श हैं। इन्हें हम लोग ईश्वर और गुरु के रूप में पूजते या स्मरण करते हैं।
आर्किटेक्ट शाम्ब वीर यादव ने कहा कि हम और हमारे माता-पिता शिव के निश्चल भक्त हैं। बगैर बुलाए भी भगवान शिव हमें अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं।
इस अवसर पर संजीव कुमार, अनीता देवी, अखिलेश यादव, वार्ड सदस्य अराधना कुमारी, चंद्रदेव यादव, धर्मेंद्र यादव, बाबाजी यादव, पुनीत यादव, ब्रह्मदेव यादव, इंद्रदेव यादव, कपिलदेव यादव, जगदंबी यादव, जगदीश यादव, कर्मवीर यादव, रवीश, नोखेलाल, उमेश ,राजेश यादव, भरत यादव, विभूति, निवास ,रोशन ,नीतीश ,मलिक यादव, प्रवीण ,विशाल, गुलशन, गंगाराम यादव, भिखो यादव एवं तारतार ग्रामवासी उपस्थित थे।


