रथ से 75 लीटर शराब जब्त

रथ से 75 लीटर शराब जब्त जे टी न्यूज़ बिस्फी : पतौना पुलिस ने रथ से गुप्त सूचना मिलने पर 75 लीटर शराब बरामद किया है। शराब को दुल्हा बैठने के स्थान के नीचे बने विशेष तहखाने में छिपाकर रखा गया था। जब रथ की तलाशी ली गयी तो 75 लीटर शराब पायी गयी। पुलिस ने रथ को जब्त कर लिया है।तथा रथ संचालक नाहस गांव के पवन यादव के खिलाफ पतौना थाना में केस दर्ज किया गया है, पतौना थाना अध्यक्ष राजकिशोर पंडित ने बताया कि क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है l

Related Articles

Back to top button